अक्षय कुमार-अरशद वारसी की Jolly LLB 3 का इंतजार होगा खत्म! जानिए कब देगी सिनेमाघरों में दस्तक

Jolly LLB 3 फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया है, और फैंस अब इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

Akshay Kumar-Arshad Warsi Jolly LLB 3 will hit the theatres
अक्षय कुमार-अरशद वारसी | Instagram

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार का साल में कई फिल्मों की झड़ी लगाना कोई नई बात नहीं है. एक्टर हर साल आराम से 4-5 फिल्में कर लेते हैं, और 2025 भी इससे अलग नहीं है. उनके पास इस साल पांच फिल्में हैं, जिनमें से पहली फिल्म स्काई फोर्स पहले ही रिलीज हो चुकी है, हालांकि बॉक्स ऑफिस पर वह अपेक्षाकृत सफल नहीं रही. अब वह फिर से धमाल मचाने के लिए जॉली एलएलबी 3 में नजर आएंगे, जो कि एक सक्सेसफुल फ्रेंचाइजी का हिस्सा है. इस फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया है, और फैंस अब इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

कब आएगी फिल्म?

जॉली एलएलबी 3 को लेकर पहले काफी उलझन थी, क्योंकि इसे पहले 10 अप्रैल 2025 को रिलीज किया जाना था, लेकिन कुछ अन्य फिल्मों के साथ क्लैश की वजह से इसकी रिलीज को पोस्टपोन कर दिया गया. हालांकि, अब फिल्म की नई रिलीज डेट सामने आ चुकी है, और यह फिल्म 19 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इसका मतलब यह है कि अरशद वारसी और अक्षय कुमार को इस कोर्टरूम ड्रामा में देखने के लिए फैंस को अब और ज्यादा इंतजार करना होगा.

तीसरे पार्ट से भी बड़ी कमाई की उम्मीद

जॉली एलएलबी 3 का निर्देशन सुभाष कपूर ने किया है. फिल्म में अक्षय और अरशद के अलावा सौरभ शुक्ला, हुमा कुरैशी, अमृता राव, अर्जुन पांचाल और अनु कपूर जैसे बेहतरीन कलाकार भी नजर आएंगे. इसके साथ ही अक्षय कुमार इस फिल्म के को-प्रोड्यूसर भी हैं. जॉली एलएलबी का पहला पार्ट 2013 में आया था और उस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 50 करोड़ रुपये की कमाई की थी. वहीं, दूसरे पार्ट जॉली एलएलबी 2 ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये के करीब कलेक्शन किया था. अब उम्मीद जताई जा रही है कि तीसरे पार्ट से भी बड़ी कमाई की उम्मीद है और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली है.

ये भी पढ़ेंः बिहारः तनिष्क शोरूम लूटने वाले बदमाश का STF ने किया एनकाउंटर, अस्पताल में तोड़ा दम