पाकिस्तान का डर इन दिनों भारत की ताकतवर कूटनीति और सैन्य क्षमता से बढ़ता जा रहा है. खासकर, जब से भारत ने ऑपरेशन सिंदूर जैसी जटिल सैन्य कार्रवाई से पाकिस्तान को उसी की सीमा के अंदर घातक तरीके से जवाब दिया, पाकिस्तान की हालत खस्ता हो गई है. अब वह दिन-प्रतिदिन अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए भारत पर बेबुनियाद आरोप लगा रहा है. इसके बावजूद, भारत ने न केवल कूटनीतिक रूप से पाकिस्तान को वैश्विक स्तर पर बेनकाब किया है, बल्कि पाकिस्तान की हर हरकत का बेवाक तरीके से जवाब भी दिया है.