कीर स्टॉर्मर से लेकर नवाज शरीफ तक, अहमदाबाद प्लेन क्रैश पर दुनिया भर के नेताओं ने जताया दुख, किसने क्‍या कहा?

    Air India Plane Crash: गुजरात के अहमदाबाद में हुए विमान हादसे ने न सिर्फ भारत को, बल्कि पूरी दुनिया को भावनात्मक रूप से झकझोर कर रख दिया. एक तरफ देश में दुख और शोक का माहौल है, वहीं दूसरी ओर दुनिया भर से हमदर्दी और समर्थन के संदेशों की बाढ़ आ गई है.

    air india plane crash in Ahmedabad Leaders of many countries expressed grief
    Photo: Internet

    Air India Plane Crash: गुजरात के अहमदाबाद में हुए विमान हादसे ने न सिर्फ भारत को, बल्कि पूरी दुनिया को भावनात्मक रूप से झकझोर कर रख दिया. एक तरफ देश में दुख और शोक का माहौल है, वहीं दूसरी ओर दुनिया भर से हमदर्दी और समर्थन के संदेशों की बाढ़ आ गई है. इस त्रासदी ने यह साबित कर दिया कि जब मानवता घायल होती है, तो सरहदें बेमायने हो जाती हैं. दुर्घटना में छह लोगों की पुष्टि हो चुकी है और शेष की तलाश और राहत का काम जारी है. हादसे में जान गंवाने वालों में आम नागरिकों के साथ-साथ कुछ अंतरराष्ट्रीय यात्री भी शामिल थे. यह एक ऐसा समय है जब भारत अकेला नहीं है. दुनिया उसका हाथ थामे खड़ी है.

    पाकिस्तान

    पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने इस हादसे पर गहरा दुख जताया और पीएम मोदी को संबोधित करते हुए कहा कि वे इस कठिन घड़ी में भारत के साथ हैं. “हम अपने भारतीय पड़ोसियों के इस कठिन समय में उनके साथ हैं. निर्दोष लोगों की मौत पर दिल टूट गया है. ईश्वर पीड़ित परिवारों को शक्ति दे. नवाज शरीफ की यह संवेदना सोशल मीडिया पर साझा की गई.

    अमेरिका

    अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा कि अहमदाबाद की दुर्घटना बेहद पीड़ादायक है. उन्होंने कहा कि अमेरिका पीड़ितों और उनके परिजनों के साथ खड़ा है और राहत कार्यों में लगे कर्मचारियों को सलाम करता है. साथ ही यह भी भरोसा दिलाया कि ज़रूरत पड़ने पर अमेरिका हर संभव मदद को तैयार है.

    ब्रिटेन

    ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने हादसे पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा, "विमान में 53 ब्रिटिश नागरिक सवार थे, दृश्य विनाशकारी हैं. हम पीड़ितों के परिवारों के साथ हैं." पूर्व प्रधानमंत्री रिषि सुनक ने भी इस हादसे को “त्रासदपूर्ण” बताते हुए कहा, "भारत के हर संकट में ब्रिटेन साथ खड़ा रहेगा."

    ऑस्ट्रेलिया

    ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने अपने बयान में कहा कि यह हादसा वैश्विक चेतावनी है कि हवाई सुरक्षा को और पुख्ता करने की ज़रूरत है. उन्होंने भारत सरकार को सहयोग देने का संकल्प दोहराया.

    संयुक्त राष्ट्र

    संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेस ने हादसे को “बहुत ही दुखद” बताया और भारत के प्रति एकजुटता जताई. उन्होंने पीड़ितों के लिए शांति और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.

    रूस

    रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अहमदाबाद में यात्री विमान दुर्घटना पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को शोक संदेश भेजा. “अहमदाबाद में यात्री विमान दुर्घटना के दुखद परिणामों पर कृपया गहरी संवेदना स्वीकार करें.

    पुतिन ने कहा, "कृपया पीड़ितों के परिवारों और करीबी लोगों के प्रति अपनी गहरी सहानुभूति और समर्थन व्यक्त करें, साथ ही इस आपदा में घायल हुए सभी लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करें." 

    मालदीव 

    मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज़ू ने दुख व्यक्त किया और भारत सरकार और लोगों के साथ एकजुटता व्यक्त की. "मैं अहमदाबाद के पास एयर इंडिया की उड़ान AI 171 की दुखद दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त करता हूं.

    ये भी पढ़ें: अहमदाबाद प्लेन क्रैश में चमत्कार, विश्वास कुमार रमेश को नई ज़िंदगी दे गई ‘लकी सीट’ 11A