अहमदाबाद विमान हादसे के बाद एयर इंडिया की परिचालन स्थितियां लगातार चुनौतीपूर्ण बनी हुई हैं. शुक्रवार को एयरलाइन ने 8 फ्लाइट्स रद्द कर दीं, जिनमें 4 अंतरराष्ट्रीय और 4 घरेलू उड़ानें शामिल हैं. एयर इंडिया ने इन रद्दीकरणों का कारण "रखरखाव और ऑपरेशनल ज़रूरतें" बताया है.
यात्रियों को राहत: मिलेगा फुल रिफंड या फ्री रीशेड्यूल
एयर इंडिया ने रद्द उड़ानों के यात्रियों को पूरी राशि वापस करने या बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के अगली फ्लाइट में जगह देने की सुविधा दी है. एयरलाइन ने कहा है: “हम अपने यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद प्रकट करते हैं और उन्हें जल्द गंतव्य तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक यात्रा योजनाएं बना रहे हैं.”
रद्द की गई फ्लाइट्स की सूची:
एयर इंडिया की यात्रियों को सलाह
एयर इंडिया ने सभी यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे यात्रा से पहले अपनी उड़ान की स्थिति की पुष्टि कर लें. इसके लिए दो विकल्प उपलब्ध हैं:
एयरलाइन ने यह भी कहा है कि रखरखाव कार्यों, एयरस्पेस प्रतिबंधों और मौसम के कारण भविष्य में भी कुछ उड़ानों पर असर पड़ सकता है.
अहमदाबाद हादसे का असर अब भी जारी
हाल ही में अहमदाबाद-लंदन गैटविक रूट पर एयर इंडिया के ड्रीमलाइनर विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से 271 लोगों की जान चली गई थी. इनमें से 30 लोग जमीन पर मौजूद थे, जो एयरक्राफ्ट के रिहायशी इलाके में गिरने के कारण मारे गए.
DGCA ने दी चेतावनी, एयर इंडिया के विमानों की जांच जारी
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने एयर इंडिया के सभी 787 ड्रीमलाइनर विमानों की व्यापक सुरक्षा जांच शुरू कर दी है.
एयर इंडिया ने 21 जून से 15 जुलाई 2025 तक तीन अंतरराष्ट्रीय रूट्स पर उड़ान संचालन अस्थायी रूप से बंद करने का फैसला किया है.
ये भी पढ़ेंः नेतन्याहू को ट्रंप की जरूरत नहीं! अमेरिका के बिना भी ईरान के परमाणु ठिकानों को भेद सकता है इजरायल; PM का दावा