हरियाणा के गुरुग्राम से एक बेहद गंभीर और चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने अस्पतालों में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं. एक 46 वर्षीय एयर होस्टेस ने एक निजी अस्पताल के मेल स्टाफ पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. बताया जा रहा है कि जब पीड़िता इलाज के दौरान वेंटिलेटर पर थी, तभी यह शर्मनाक हरकत की गई.
घटना की पूरी जानकारी
पीड़िता पश्चिम बंगाल की रहने वाली है और एक जानी-मानी एयरलाइंस कंपनी में काम करती है. कंपनी की ट्रेनिंग के सिलसिले में वह गुरुग्राम आई थीं और एक फाइव स्टार होटल में ठहरी हुई थीं. 5 अप्रैल को होटल के स्विमिंग पूल में नहाते समय अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए शहर के एक प्रतिष्ठित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
वेंटिलेटर पर भी नहीं थी सुरक्षित
पीड़िता का आरोप है कि 6 अप्रैल को, जब वह अर्ध बेहोशी की हालत में वेंटिलेटर पर थीं, तभी अस्पताल के एक मेल स्टाफ ने उनके प्राइवेट पार्ट को छूने की कोशिश की. उस समय दो महिला स्टाफ भी वहां मौजूद थीं, लेकिन पीड़िता अपनी हालत के कारण विरोध नहीं कर सकीं. डिस्चार्ज होने के बाद, 13 अप्रैल को उन्होंने अपने पति को इस घटना की जानकारी दी, जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस से की गई.
पुलिस जांच में जुटी, सीसीटीवी फुटेज की जांच जारी
गुरुग्राम पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अज्ञात मेल स्टाफ के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि पीड़िता का बयान मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज कर लिया गया है और अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. पुलिस का दावा है कि आरोपी की पहचान जल्द कर ली जाएगी और उसे हिरासत में लिया जाएगा.
अस्पताल प्रशासन का बयान
अस्पताल प्रशासन ने एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा है कि वे जांच में पूरी तरह से पुलिस का सहयोग कर रहे हैं. अभी तक किसी भी व्यक्ति पर दोष सिद्ध नहीं हुआ है और मामले की निष्पक्ष जांच के लिए सभी आवश्यक दस्तावेज व फुटेज पुलिस को उपलब्ध कराए गए हैं.
ये भी पढ़ेंः नासिक में बवाल, भीड़ ने पुलिस और नगर निगम की टीम पर किया पथराव; 31 पुलिसकर्मी घायल