OpenAI India office: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में अग्रणी कंपनी OpenAI अब भारत में अपनी पकड़ को और मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाने जा रही है. कंपनी इस साल के अंत तक नई दिल्ली में अपना पहला ऑफिस खोलने की तैयारी में है. यह कदम भारत में AI तकनीक की बढ़ती मांग और अपार संभावनाओं को देखते हुए उठाया गया है.
OpenAI का यह नया कार्यालय न केवल देश में इसकी भौतिक उपस्थिति स्थापित करेगा, बल्कि यह भारत के टेक टैलेंट, डेवलपर्स, शैक्षणिक संस्थानों और नीति-निर्माताओं से कंपनी के जुड़ाव को भी गहरा बनाएगा.
भारतीय टीम की होगी अहम भूमिका
भारत में स्थापित होने वाले इस ऑफिस के लिए स्थानीय टीम की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है. यह टीम OpenAI के स्थानीय साझेदारों, सरकार, स्टार्टअप्स और शैक्षणिक जगत से सहयोग बढ़ाने के लिए काम करेगी. इसका उद्देश्य एआई तकनीकों को भारतीय परिप्रेक्ष्य में बेहतर रूप से लागू करना और समावेशी डिजिटल विकास को बढ़ावा देना है.
भारत में जबरदस्त एआई क्षमता
OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने कहा कि “भारत में एआई के लिए जोश और अवसर अविश्वसनीय हैं. भारत के पास वैश्विक एआई लीडर बनने की पूरी क्षमता है, यहां बेहतरीन टेक टैलेंट है, मजबूत डेवलपर इकोसिस्टम है और सरकार की ओर से ‘IndiaAI’ जैसी पहलें इस विकास को आगे बढ़ा रही हैं.” उन्होंने आगे कहा, “यह कदम भारत के लिए और भारत के साथ मिलकर एआई को विकसित करने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है. हमारा लक्ष्य है कि एडवांस्ड एआई को देशभर में और अधिक सुलभ और उपयोगी बनाया जा सके.”
केंद्र सरकार ने जताई खुशी
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने OpenAI के इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा, “यह कदम भारत के डिजिटल नवाचार और एआई को अपनाने की गति को दर्शाता है. आज भारत डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर, एआई टैलेंट और एंटरप्राइज स्केल सॉल्यूशंस के क्षेत्र में लगातार निवेश कर रहा है. ऐसे में AI की अगली लहर को आगे बढ़ाने में भारत की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण होगी.” उन्होंने यह भी जोड़ा कि “हर भारतीय तक AI के लाभ पहुंचाने की दिशा में OpenAI की साझेदारी महत्वपूर्ण साबित होगी.”
यह भी पढ़ें- रेलवे में निकली बंपर भर्ती, 10वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई, बस इस सर्टिफिकेट की पड़ेगी जरूरत!