Air India Plane Crash: अहमदाबाद में 12 जून को हुए एअर इंडिया के बोइंग-787 ड्रीमलाइनर विमान हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया. हादसे की गंभीरता को देखते हुए केंद्र सरकार ने जांच के लिए एक विशेष पैनल गठित कर दिया है, जो तीन महीने के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपेगा. इस बीच इस दुर्घटना को लेकर एक बड़ा तकनीकी संकेत सामने आया है.
अमेरिकी नेवी के पूर्व पायलट ने उठाए सवाल
अमेरिकी नेवी के पूर्व पायलट और विख्यात एविएशन एक्सपर्ट कैप्टन स्टीव स्काइबनर (Captain Steve Scheibner) ने हादसे का असली और हाई-क्वालिटी वीडियो देखने के बाद दावा किया है कि विमान में टेकऑफ के तुरंत बाद RAT (Ram Air Turbine) एक्टिवेट हो गया था. यह कोई सामान्य प्रक्रिया नहीं है, बल्कि विमान में गहरी तकनीकी गड़बड़ी का संकेत माना जाता है.
क्या है RAT और क्यों होता है एक्टिवेट?
RAT यानी Ram Air Turbine, एक इमरजेंसी टरबाइन सिस्टम होता है जो सिर्फ बेहद गंभीर परिस्थितियों में बाहर आता है. एविएशन पत्रकार जैकब फिलिप के अनुसार, RAT तब एक्टिव होता है जब दोनों इंजन फेल हो जाएं. इलेक्ट्रिकल सिस्टम फेल हो जाए या फिर हाइड्रॉलिक सिस्टम में खराबी आ जाए. ये सिस्टम विमान को इमरजेंसी पावर सप्लाई देने के लिए डिज़ाइन किया गया है, ताकि उड़ान के दौरान किसी संकट में बेसिक नियंत्रण बनाए रखा जा सके.
असली वीडियो में दिखा RAT का प्रोपेलर
कैप्टन स्टीव के अनुसार, जो वीडियो पहले वायरल हुआ था, वह एक स्क्रीन रिकॉर्डिंग थी, जिससे जरूरी तकनीकी संकेत गायब थे. लेकिन जब असली फुटेज सामने आया, तो उसमें विमान के नीचे RAT का प्रोपेलर साफ नजर आ रहा है. यही नहीं, एक खास किस्म की आवाज और लाइट्स का फ्लैश भी देखा गया, जो इस सिस्टम के एक्टिव होने की पुष्टि करता है.
चश्मदीद यात्री ने भी की पुष्टि
हादसे में जिंदा बचे इकलौते यात्री विश्वास कुमार रमेश ने बताया कि दुर्घटना से पहले एक तेज धमाका हुआ और विमान में हरी व सफेद लाइटें जलने लगीं. कैप्टन स्टीव का कहना है कि ये दोनों ही संकेत RAT के एक्टिवेशन के हैं, जो ये दर्शाते हैं कि प्लेन के प्राइमरी पावर सिस्टम ने काम करना बंद कर दिया था. RAT के एक्टिवेशन की पुष्टि ने अब जांच को एक नई दिशा दे दी है. यह सिर्फ एक हादसा नहीं बल्कि एक बड़े तकनीकी फेलियर की ओर इशारा करता है.
ये भी पढ़ें: पत्नी की आखिरी इच्छा पूरी करने भारत आया था पति, अहमदाबाद प्लेन क्रैश में गंवाई जान, अनाथ हो गईं मासूम बेटियां