Ahmedabad Safest City of India : देश का सबसे सुरक्षित शहर 'अहमदाबाद'

    Ahmedabad is the safest city in the country

    अहमदाबाद : गुजरात का अहमदाबाद सबसे सुरक्षित शहर बनकर उभरा है। अहमदाबाद को भारत में सबसे सुरक्षित शहर माना गया है। सेफेस्ट सिटी इन क्राइम एंड सेफ्टी इंडेक्स रिपोर्ट 2025 में अहमदाबाद को पहला स्थान मिला है। अहमदाबाद के पुलिस आयुक्त जी एस मलिक ने इस उपलब्धि पर खुशी व्यक्त करते हुए अहमदाबाद के लोगों को बधाई दी। अहमदाबाद गुजरात का सबसे बड़ा शहर है।