पहले UPI अब Whatsapp की सेवाएं हुईं ठप्प, मैसेज भेजने में हो रही परेशानी

    Whatsapp Down: शनिवार 12 अप्रैल की शाम को व्हाट्सएप सर्वर में तकनीकी खराबी आ गई, जिससे कई यूजर्स को मैसेज भेजने और तस्वीरें डाउनलोड करने में दिक्कत का सामना करना पड़ा. इससे पहले सुबह के समय UPI पेमेंट प्लेटफॉर्म में भी रुकावट आई थी, जिससे डिजिटल लेन-देन प्रभावित हुआ.

    पहले UPI अब Whatsapp की सेवाएं हुईं ठप्प, मैसेज भेजने में हो रही परेशानी
    Image Source: Freepik

    Whatsapp Down: शनिवार 12 अप्रैल की शाम को व्हाट्सएप सर्वर में तकनीकी खराबी आ गई, जिससे कई यूजर्स को मैसेज भेजने और तस्वीरें डाउनलोड करने में दिक्कत का सामना करना पड़ा. इससे पहले सुबह के समय UPI पेमेंट प्लेटफॉर्म में भी रुकावट आई थी, जिससे डिजिटल लेन-देन प्रभावित हुआ.

    WhatsApp में क्या रही परेशानी?

    डाउनडिटेक्टर वेबसाइट के अनुसार, शनिवार शाम करीब 5:30 बजे से व्हाट्सएप यूजर्स ने शिकायतें करना शुरू कर दिया. करीब 460 से ज्यादा शिकायतें सामने आईं. 81% यूजर्स ने कहा कि मैसेज डिलीवर नहीं हो रहे थे. कुछ ने कहा कि वे स्टेटस या स्टोरी अपडेट नहीं कर पा रहे हैं. कुछ यूजर्स ऐप में लॉग इन नहीं कर पा रहे थे. व्हाट्सएप की तरफ से इस गड़बड़ी पर अब तक कोई सरकारी बयान नहीं आया है.

    ट्विटर पर आए मीम्स की बाढ़

    जैसे ही व्हाट्सएप डाउन हुआ, ट्विटर पर यूजर्स ने मजेदार मीम्स और जोक्स शेयर करने शुरू कर दिए. इस तरह की परेशानियों पर सोशल मीडिया पर यूजर्स का रिएक्शन काफी मनोरंजक होता है.

    फरवरी में भी आई थी ऐसी दिक्कत

    इससे पहले 28 फरवरी को भी व्हाट्सएप में बड़ी तकनीकी खराबी आई थी. तब 5,000 से ज्यादा शिकायतें आई थीं, जिनमें ज़्यादातर मैसेज डिलीवरी से जुड़ी थीं. भारत में लगभग 53 करोड़ और दुनिया भर में 3 अरब से ज्यादा लोग व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं.

    UPI भी हुआ डाउन

    व्हाट्सएप के साथ-साथ UPI पेमेंट ऐप्स (जैसे PhonePe, Google Pay, Paytm) में भी शनिवार को परेशानी आई. यूजर्स ने बताया कि उन्हें डिजिटल पेमेंट करने में दिक्कत हुई. पिछले 30 दिनों में यह तीसरी बार है जब UPI सेवा ठप हुई है. इससे उन लोगों को खासा नुकसान हुआ जो ऑनलाइन लेनदेन पर निर्भर हैं. शनिवार को तकनीकी खामियों ने ना सिर्फ मैसेजिंग बल्कि डिजिटल पेमेंट जैसी जरूरी सेवाओं को भी प्रभावित किया. अब यूजर्स को उम्मीद है कि कंपनियां जल्द ही ऐसी परेशानियों का स्थायी समाधान निकालेंगी.