Vaibhav Suryavanshi: भारतीय क्रिकेट का भविष्य चमक रहा है, और इस बार उसकी वजह बने हैं 14 साल के युवा क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी. पहले उन्होंने अपने बल्ले से इंग्लैंड अंडर-19 टीम के खिलाफ तहलका मचाया और अब गेंद से भी ऐसा कहर बरपाया है कि क्रिकेट प्रेमी दंग रह गए. वैभव का प्रदर्शन इतना ज़बरदस्त रहा कि अंग्रेज बल्लेबाज़ों को सच में ‘नानी’ याद आ गई. इंग्लैंड के खिलाफ केंट काउंटी क्रिकेट ग्राउंड, बेकेनहैम में वो विकेट लेने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय बन गए हैं. वैभव ने 14 साल और 107 दिन की उम्र में कप्तान हमजा शेख को आउट किया. वो हमजा के विकेट झटकते ही ऐसा कारनामा करने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए.
बल्ले से जो किया वो बन गया इतिहास
कुछ दिन पहले ही वैभव सूर्यवंशी ने इंग्लैंड के खिलाफ 52 गेंदों में शतक जड़कर यूथ वनडे इतिहास का सबसे तेज़ शतक बना डाला था. इस पारी में उन्होंने सिर्फ 31 गेंदों में 86 रन भी बनाए थे. बल्लेबाज़ी में उनकी स्ट्राइक रेट और पावर हिटिंग ने सभी को हैरान कर दिया था. मात्र 14 साल की उम्र में इस लेवल पर ऐसी बल्लेबाज़ी करना किसी चमत्कार से कम नहीं.
अब गेंद से दिखाया ऐसा जलवा
वैभव सूर्यवंशी को सबने बतौर धमाकेदार बल्लेबाज़ के तौर पर ही देखा था, लेकिन अब उन्होंने गेंद से भी अपना जादू चलाना शुरू कर दिया है. इंग्लैंड अंडर-19 टीम के खिलाफ खेले गए मुकाबले में वैभव ने अपनी स्पिन गेंदबाज़ी से 2 अहम विकेट चटकाए. और खास बात यह रही कि उन्होंने यह विकेट एकदम सही समय पर निकाले, जब इंग्लिश टीम संभलने की कोशिश कर रही थी. उनकी गेंदबाज़ी में वो कसी हुई लाइन-लेंथ थी, जो बड़े गेंदबाज़ों में देखी जाती है. वैभव की गेंदों पर बैटर्स फंसते नजर आए और इसी का फायदा उन्होंने बखूबी उठाया.
फैंस ने बताया ‘ऑलराउंडर सुपरस्टार’
वैभव का ये ऑलराउंड परफॉर्मेंस देखकर सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ हो रही है. कई यूज़र्स ने उन्हें 'मिनी हार्दिक पांड्या' कह डाला तो कुछ ने लिखा, “ये बच्चा IPL में बहुत जल्द दिखेगा.” दिलचस्प बात ये है कि कुछ फैंस तो 6 घंटे की ड्राइव करके सिर्फ वैभव से मिलने स्टेडियम पहुंचे. इतना प्यार और लोकप्रियता किसी 14 साल के खिलाड़ी को मिलना बड़ी बात है.
कोचिंग और बैकग्राउंड
बिहार के इस युवा खिलाड़ी को बचपन से ही क्रिकेट का जुनून था. उनके कोचों ने भी माना है कि वैभव न सिर्फ मेहनती हैं बल्कि बेहद समझदार भी हैं. वह हर मैच के बाद खुद से सीखने की कोशिश करते हैं, यही बात उन्हें बाकी युवाओं से अलग बनाती है. बीते दिनों वैभव और उनके पूरे परिवार से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पटना एयरपोर्ट पर मुलाकात की थी. इस दौरान पीएम मोदी ने वैभव की जमकर तारीफ की थी.
ये भी पढ़ें- पहलगाम पर जिस SCO ने साधी चुप्पी, उसी मंच से दहाड़े जयशंकर, बोले- फिर ऐसा हुआ तो बर्बाद कर देंगे