आपकी दीदी ना रूकेगी ना डरेगी... हमले के बाद पहली बार CM रेखा पहुंचीं गांधीनगर, लोगों को दी ये सौगात

    जनसुनवाई में हुए हमले के बाद मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता शुक्रवार को पहली बार किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में शिरकत करने गांधीनगर पहुंचीं. यहां उनका जोरदार स्वागत भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने किया. मंच से सीएम ने दो अहम घोषणाएं कर विकास को नई रफ्तार देने का संदेश दिया.

    After the attack CM Rekha Gupta addressed Gandhinagar and assigned responsibility to Arvinder Lovely
    Image Source: Social Media

    नई दिल्ली: जनसुनवाई में हुए हमले के बाद मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता शुक्रवार को पहली बार किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में शिरकत करने गांधीनगर पहुंचीं. यहां उनका जोरदार स्वागत भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने किया. मंच से सीएम ने दो अहम घोषणाएं कर विकास को नई रफ्तार देने का संदेश दिया.

    यमुनापार को मिला अपना "सीएम"

    मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंच से अरविंदर सिंह लवली को यमुनापार का मुख्यमंत्री घोषित कर सभी को चौंका दिया. इसके साथ ही उन्हें यमुनापार विकास बोर्ड का चेयरमैन भी नियुक्त किया गया. उन्होंने लवली से कहा, “फाइल लाइए, बजट ले जाइए” यानी दिल्ली सरकार विकास के लिए हर संभव सहयोग देगी.

    गांधी नगर को 15 करोड़ की विकास निधि

    सीएम रेखा गुप्ता ने गांधी नगर बाजार के विकास के लिए 15 करोड़ रुपये के फंड का एलान किया. इस राशि से टूटी सड़कों की मरम्मत, एलिवेटेड रोड के नीचे 1000 वाहनों की पार्किंग, और शौचालय ब्लॉक निर्माण जैसे कार्य होंगे. सफाई और पार्किंग व्यवस्था NHAI के जिम्मे रहेगी.

    सीएम ने गिनाई पार्टी की कामयाबी

    सीएम ने साथ ही यमुनापार में पार्टी ने क्या-क्या काम किया वो गिनाया. उन्होंने कहा, यमुनापार को देहरादून एक्सप्रेस मिला है. पिछले सालों में जो डीटीसी बसें चलती थीं वो बेतरतीब तरीके से चलती थी, हमारी सरकार ने फ्लीट को रिवाइज किया है. इलैक्ट्रिक बसों को जोड़ा है. रूट की मैपिंग कर रहे हैं. इसकी शुरुआत यमुनापार से होगी.

    यमुना नदी की सफाई को लेकर क्या कहा?

    सीएम ने यमुना की सफाई को लेकर कहा, जो मां यमुना को स्वच्छ होने का इंतजार कर रही हैं उनको कहना चाहती हूं कि वक्त के साथ यमुना अविरल बहती दिखेंगी. पानी, सीवर की लाइनें बिछेंगी. आपकी ये दीदी ना रूकेगी ना डरेगी. आपके लिए संघर्ष करती रहेगी.

    सीएम ने आगे कहा, स्वदेशी अपनाइए. आपने इनकम का बहुत बड़ा स्रोत खड़ा किया है. जो लोग कल तक साउथ दिल्ली में घूमते थे आज गांधी नगर की मार्केट में आते हैं. इसको आगे बढ़ाना है. हमारे इस डिस्ट्रिक्ट की रेडीमेड कपड़े विशेषज्ञता है इसे हमें विश्व स्तर पर लेकर के जाना है.

    ये भी पढ़ें: Delhi: "डॉग लवर्स 25 000 और एनजीओ 2,00,000 रुपये करें जमा..." जानें सुप्रीम कोर्ट ने ऐसा क्यों बोला