नई दिल्ली: भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमरप्रीत सिंह ने रक्षा परियोजनाओं में लगातार हो रही देरी पर सीधा सवाल उठाया है. उन्होंने गुरुवार को CII के वार्षिक बिजनेस समिट में स्पष्ट शब्दों में कहा कि अब तक कोई भी रक्षा प्रोजेक्ट तय समय पर पूरा नहीं हुआ है. यह पहला मौका है जब किसी सेवा प्रमुख ने इस स्तर पर प्रक्रिया और प्रणाली पर इतनी तीखी टिप्पणी की है.