Bigg Boss 19 में इस हसीना की होगी एंट्री! खुद दिया जवाब, कहा- कुछ होगा तो...

    Actress Khushi Dubey In Bigg boss 19: टीवी की दुनिया का सबसे चर्चित और विवादों से भरा शो ‘बिग बॉस’ एक बार फिर सुर्खियों में है. जी हां, इस शो का उन्नीसवां सीज़न यानी Bigg Boss 19 अब ज़्यादा दूर नहीं.

    Actress Khushi Dubey Entry In Bigg boss 19 salman khan news
    Social Media: Instagram

    Actress Khushi Dubey In Bigg boss 19: टीवी की दुनिया का सबसे चर्चित और विवादों से भरा शो ‘बिग बॉस’ एक बार फिर सुर्खियों में है. जी हां, इस शो का उन्नीसवां सीज़न यानी Bigg Boss 19 अब ज़्यादा दूर नहीं. खबर है कि इस बार का सीजन न सिर्फ थीम में नया होगा, बल्कि कंटेस्टेंट्स की लिस्ट भी कुछ ऐसी होगी जो दर्शकों को चौंका देगी.

    इसी बीच एक नाम जो चर्चा में है, वो है टीवी एक्ट्रेस खुशी दुबे का. खबरों के मुताबिक, खुशी को बिग बॉस 19 के लिए अप्रोच किया गया था और अब उन्होंने इस पर अपनी चुप्पी तोड़ी है.

    "कुछ होगा तो सबसे पहले बताऊंगी" 

    हाल ही में जब खुशी दुबे से बिग बॉस 19 में उनकी एंट्री को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने जूम के साथ बातचीत में कहा, "अगर आगे कुछ होगा तो मैं सबसे पहले आप लोगों को बताऊंगी, लेकिन अभी के लिए मैं अपने शो ‘जादू तेरी नजर’ के ग़म में हूं." खुशी का कहना साफ है कि फिलहाल उनके पास शेयर करने के लिए कुछ नहीं है, लेकिन अगर वो किसी रियलिटी शो में जाती हैं तो फैंस को सबसे पहले बताएंगी.

    जादू तेरी नजर के ऑफ एयर होने से दुखी हैं खुशी

    ‘जादू तेरी नजर’ की अचानक बंद होने की खबर से खुशी दुबे खुद भी हैरान हैं. इस शो ने हाल ही में टीआरपी में अच्छा प्रदर्शन किया था, फिर भी शो को बंद करने का फैसला लिया गया. खुशी ने कहा, "मैं सच में चौंक गई थी. हमें उम्मीद नहीं थी कि शो अचानक बंद हो जाएगा. उसी दिन टीआरपी में उछाल आया था, और हमें आगे और बेहतर की उम्मीद थी." उन्होंने यह भी बताया कि दर्शकों को उनकी और ज़ैन की केमिस्ट्री बेहद पसंद आ रही थी, और ‘गौरीहान’ का किरदार भी लोगों को खूब भाया था.

    अगले महीने होगी धमाकेदार एंट्री

    हालांकि शो की अधिकृत तारीख अभी घोषित नहीं हुई है, लेकिन सूत्रों की मानें तो बिग बॉस 19 अगस्त 2025 में प्रीमियर हो सकता है. शो के प्रोमो की शूटिंग पूरी हो चुकी है और अब इंतज़ार है उस पल का जब सलमान खान पहली झलक के साथ सबको सरप्राइज़ देंगे.

    ये भी पढ़ें- पहलगाम हमले के गुनहगार ढेर, जम्मू-कश्मीर में ऑपरेशन महादेव को मिली बड़ी सफलता