सरकार बनते ही घुसपैठियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी... पश्चिम बंगाल के मालदा में बोले पीएम मोदी

PM Modi Malda Rally: पश्चिम बंगाल के मालदा में आयोजित एक विशाल रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, भाजपा के विस्तार और राज्य में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सरकार के रवैये पर जोरदार हमला किया.

Action will be taken against infiltrators PM Modi said in Malda West Bengal
Image Source: Social Media

PM Modi Malda Rally: पश्चिम बंगाल के मालदा में आयोजित एक विशाल रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, भाजपा के विस्तार और राज्य में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सरकार के रवैये पर जोरदार हमला किया. रैली में पीएम मोदी ने कहा कि उनका सपना है कि बंगाल के हर गरीब परिवार के पास पक्का घर हो, हर जरूरतमंद को मुफ्त राशन मिले और केंद्र की सभी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सीधे जनता तक पहुंचे. लेकिन उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि दुर्भाग्यवश राज्य में यह संभव नहीं हो पा रहा है.

मोदी ने रैली में कहा, “बंगाल के लोग अब भी अपने हक से वंचित हैं. अगर केंद्र सरकार के पैसे और योजनाएं सही ढंग से पहुंच पातीं, तो हर गरीब तक इसका लाभ पहुंचता. लेकिन टीएमसी के नेता इस पैसे को लूट रहे हैं. क्या हमें ऐसी सरकार को और मौका देना चाहिए जो गरीबों के साथ अन्याय कर रही हो?”

घुसपैठ के मुद्दे को लेकर भाजपा का हमला

प्रधानमंत्री ने घुसपैठ के मुद्दे को उठाते हुए टीएमसी सरकार पर बड़ा हमला किया. उन्होंने कहा कि बंगाल में लोगों का हक और अधिकार घुसपैठिए छीन रहे हैं. मोदी ने भरोसा दिलाया कि भाजपा की सरकार बनने पर राज्य में सभी घुसपैठियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और लोगों के अधिकार सुरक्षित किए जाएंगे. उन्होंने जोर देकर कहा कि यह राज्यवासियों का हक है, और उन्हें इस हक से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा.

मतदाताओं में भाजपा के प्रति भरोसा बढ़ा

प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि उन इलाकों में, जहां वर्षों तक भाजपा के खिलाफ अफवाहें और झूठ फैलाए गए थे, अब मतदाता पार्टी को समर्थन दे रहे हैं. मोदी ने विश्वास व्यक्त किया कि इस बार बंगाल की जनता भाजपा को विजयी बनाएगी. उन्होंने कहा कि पूरे देश का माहौल बदल चुका है और लोग अब विकास और सुशासन की राजनीति को प्राथमिकता दे रहे हैं.

देश के अन्य राज्यों में भाजपा की मजबूती

मोदी ने अपने भाषण में देश के अन्य राज्यों में भाजपा की बढ़ती पकड़ का उदाहरण भी दिया. उन्होंने कहा कि ओडिशा में पहली बार भाजपा की सरकार बनी है. त्रिपुरा में कई वर्षों से जनता भाजपा पर भरोसा जता रही है. असम में भी पिछले चुनावों में भाजपा को समर्थन मिला. 

कुछ दिन पहले बिहार में भाजपा-एनडीए की सरकार बनी, जबकि महाराष्ट्र के शहरी निकाय चुनावों में पार्टी को ऐतिहासिक सफलता मिली. मुंबई की बीएमसी में भी पहली बार भाजपा ने रिकॉर्ड जीत दर्ज की. यहां तक कि केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में भी भाजपा का मेयर बना. मोदी ने कहा कि यह साफ दिखाता है कि देश में भाजपा के प्रति जनता का विश्वास लगातार बढ़ रहा है.

दशकों की नफरत की राजनीति से मुक्ति

प्रधानमंत्री ने पूर्वी भारत के विकास को भारत के 2047 तक विकसित राष्ट्र बनने के लक्ष्य से जोड़कर बताया. उन्होंने कहा कि दशकों तक इस क्षेत्र को नफरत की राजनीति में जकड़ कर रखा गया, जिससे विकास बाधित हुआ. मोदी ने दावा किया कि भाजपा ने पूर्वी राज्यों को इस राजनीति से बाहर निकाला है और अब यदि किसी क्षेत्र का भरोसा किसी एक पार्टी पर है, तो वह पार्टी भाजपा ही है.

आयुष्मान भारत और मुफ्त बिजली योजनाओं पर आरोप

रैली में मोदी ने टीएमसी सरकार पर केंद्र की योजनाओं को बंगाल में लागू न करने का आरोप भी लगाया. उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना अभी तक बंगाल में लागू नहीं हो पाई है और राज्य सरकार जानबूझकर लोगों को इसका लाभ लेने से रोक रही है. इसके अलावा पीएम मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत देश के लाखों परिवारों का बिजली बिल जीरो हो गया है, लेकिन बंगाल में इस योजना को आगे बढ़ने नहीं दिया जा रहा.

प्रधानमंत्री ने जनता से अपील की कि उन्हें ऐसी असंवेदनशील और निर्दयी सरकार से छुटकारा दिलाना होगा ताकि गरीबों तक उनका हक और अधिकार पहुंच सके. उन्होंने जोर देकर कहा कि भाजपा ही राज्य में विकास, सुशासन और गरीबों के लिए कल्याणकारी योजनाओं का सही लाभ सुनिश्चित कर सकती है.

ये भी पढ़ें- IND vs BAN: वैभव सूर्यवंशी ने फिर रचा इतिहास, महज इतनी गेंदों में जड़ डाली विश्व कप की पहली फिफ्टी