भारतीय क्रिकेट में युवा ओपनर अभिषेक शर्मा ने एक बार फिर अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से सबका ध्यान खींचा. साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में उन्होंने ऐसा कारनामा किया, जो पहले किसी बल्लेबाज ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नहीं किया था. अभिषेक शर्मा अब ऐसे पहले बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने भारत की पारी की पहली गेंद पर तीन बार छक्का लगाया है.
भारत की पारी की शुरुआत लुंगी एनगिडी की गेंद से हुई, जिसे अभिषेक ने बिना किसी झिझक के स्टैंड्स के बाहर भेज दिया. यह इस साल 2025 में उनकी तीसरी बार की उपलब्धि थी जब उन्होंने पारी की पहली गेंद पर छक्का जड़ा. इससे पहले यह कारनामा उन्होंने दुबई में भारत-यूएई एशिया कप मैच और भारत-पाकिस्तान एशिया कप सुपर फोर मुकाबले में कर चुके थे.
रोहित, यशस्वी और संजू का खास क्लब
टी20 क्रिकेट में पारी की पहली गेंद पर छक्का लगाने वाले खिलाड़ियों की सूची में अब अभिषेक शर्मा का नाम सबसे ऊपर है. इससे पहले यह कारनामा रोहित शर्मा ने 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ किया था. इसके बाद यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन ने भी यह उपलब्धि हासिल की थी, लेकिन तीन बार यह कर पाना अभिषेक के लिए इसे और खास बनाता है.
रिकॉर्ड के साथ मैच जिताऊ पारी
अभिषेक शर्मा ने सिर्फ रिकॉर्ड नहीं बनाया, बल्कि टीम को शानदार शुरुआत भी दिलाई. उन्होंने केवल 18 गेंदों में 35 रन बनाए, जिसमें तीन छक्के और तीन चौके शामिल थे. उनके और शुभमन गिल के बीच पहले विकेट के लिए 60 रन की साझेदारी ने भारत की जीत की नींव रख दी.
साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 117 रन बनाए थे, जिसे भारत ने आसानी से 15.5 ओवर में हासिल कर लिया. अभिषेक की इस तेज पारी ने टीम को आरामदायक स्थिति में पहुंचाया और जीत सुनिश्चित की.
विराट कोहली का रिकॉर्ड भी खतरे में
2025 का साल अभिषेक शर्मा के लिए बेहद शानदार रहा है. इस साल उन्होंने अब तक 40 टी20 मैचों में 1569 रन बनाए हैं. अगर वे बचे हुए दो मुकाबलों में 46 रन और जोड़ते हैं, तो वह कैलेंडर ईयर में किसी भारतीय द्वारा सबसे ज्यादा टी20 रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ देंगे, जो वर्तमान में विराट कोहली के नाम है.
ये भी पढ़ें- सभी मुसलमान आतंकी नहीं होते... कौन हैं अहमद अल अहमद, जिसने सिडनी में शूटर से छीनी बंदूक? देखें VIDEO