बांग्लादेश का अब्दुल कलाम भारत में बना नेहा, भोपाल में 20 साल से किन्नर बनकर रह रहा था, ऐसे खुली पोल

    मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक व्यक्ति की असली पहचान सामने आने के बाद प्रशासन ने उसे हिरासत में ले लिया है.

    Abdul Kalam of Bangladesh was living in India as Neha
    Image Source: Social Media

    भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक व्यक्ति की असली पहचान सामने आने के बाद प्रशासन ने उसे हिरासत में ले लिया है. यह व्यक्ति ‘नेहा किन्नर’ के नाम से वर्षों से भोपाल में रह रहा था, लेकिन अब जांच में सामने आया है कि उसका वास्तविक नाम अब्दुल कलाम है और वह बांग्लादेश का नागरिक है.

    फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बनाई पहचान

    पुलिस जांच के अनुसार, अब्दुल कलाम करीब 17 वर्ष की उम्र में भारत आया था और तब से लगातार यहां विभिन्न स्थानों पर रह रहा था. शुरुआती वर्षों में वह महाराष्ट्र में रहा, बाद में भोपाल के मंगलवारा और बुधवारा क्षेत्र में स्थानांतरित हो गया. इस दौरान उसने आधार कार्ड, वोटर आईडी जैसे दस्तावेज बनवाकर खुद को भारतीय नागरिक के रूप में पेश किया. स्थानीय समुदाय में उसने ‘किन्नर’ की पहचान अपनाई और उसी रूप में वर्षों तक सक्रिय रहा.

    पहले दर्ज हो चुका है आपराधिक मामला

    पुलिस सूत्रों के अनुसार, अब्दुल कलाम पर 2019 में एमपी नगर थाने में एक मामला दर्ज किया गया था, जिसकी जांच अब फिर से खंगाली जा रही है. हाल ही में पुलिस की खुफिया इकाई को उसके बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिली थी, जिसके आधार पर उसे तलैया थाना क्षेत्र से हिरासत में लिया गया.

    निर्वासन की प्रक्रिया प्रगति पर

    भोपाल पुलिस कमिश्नर ने जानकारी दी है कि फिलहाल शहर में अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों की पहचान और सत्यापन के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. अब्दुल कलाम उर्फ नेहा किन्नर के खिलाफ निर्वासन की प्रक्रिया प्रारंभिक चरण में है और जांच पूरी होते ही उसे बांग्लादेश भेजे जाने की प्रक्रिया अपनाई जाएगी.

    ये भी पढ़ें- लॉर्ड्स टेस्ट में 8 बार बदली गईं गेंदें, टेस्ट क्रिकेट में क्या हैं बॉल बदलने के नियम? जानें सबकुछ