मऊ: उत्तर प्रदेश के मऊ जिले से विधायक अब्बास अंसारी के खिलाफ वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव के दौरान दिए गए विवादित भाषण (हेट स्पीच) मामले में आज जिला एवं सत्र न्यायालय का अहम फैसला आने वाला है. कोर्ट पहले ही अब्बास अंसारी को दोषी करार दे चुका है, और अब सभी की नजरें सजा के ऐलान पर टिकी हैं. अगर कोर्ट द्वारा कठोर सजा सुनाई जाती है, तो अब्बास की विधायकी पर तलवार लटक सकती है.