Abbas Ansari Disqualified: उत्तर प्रदेश की राजनीति में एक बड़ा मोड़ सामने आया है. माफिया से नेता बने मुख्तार अंसारी के बेटे और मऊ से विधायक रहे अब्बास अंसारी को हेट स्पीच मामले में दोषी ठहराते हुए कोर्ट ने दो साल की सजा सुना दी. शनिवार, 31 मई को मऊ की अदालत ने इस अहम फैसले पर मुहर लगाई, जिसके बाद उनकी विधानसभा सदस्यता स्वतः समाप्त हो गई है.