आज की ताजा खबर LIVE: भारत 24 के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. इस लाइव ब्लॉग में आपको खेल, मनोरंजन, देश, विदेश जगत की पल-पल की अपडेट्स मिलने वाली है. ऐसे ही पल-पल की अपडेट्स जानने के लिए जुड़े रहें…
इंडिगो एयरलाइंस ने एक यात्रा एडवाइजरी जारी की है. एयरलाइंस ने इसे लेकर एक ट्वीट भी किया जिसमें लिखा कि ‘मुंबई में भारी बारिश के कारण, हवाई अड्डे तक पहुंचने वाले कई मार्गों पर जलभराव और यातायात की सुस्ती देखी जा रही है. ऐसे में अगर आप ये यात्रा कर रहे हैं, तो पहले ही ये एडवाइजरी को देख लें.
Indigo Airlines issues a travel advisory. Tweets, "With Mumbai drenched in heavy showers, several routes to the airport are witnessing waterlogging and sluggish traffic. This has, in turn, led to operational challenges, with delays in both departures and arrivals and we truly… pic.twitter.com/rL1MGJrn0W
— ANI (@ANI) August 19, 2025
दिल्ली यमुना का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. वहीं मंगलवार सुबह 7 बजे जलस्तर 205.85 मीटर रिकॉर्ड दर्ज किया गया. सुबह 5 बजे यमुना का लेवल 205.95 मीटर था. अधिकारियों के मुताबिक उम्मीद है कि अब यहां से यमुना का जलस्तर घटेगा.
बिहार में कांग्रेस नेता राहुल गांधी वोटर अधिकार यात्रा निकाल रहे हैं. आज उनकी इस यात्रा का तीसरा दिन है. मंगलवार को उनकी ये यात्रा वजीरगंज से शुरू होगी.
मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने के बाद मनिका विश्वकर्मा ने कहा कि 'मेरी ये यात्रा मेरे शहर गंगानगर से हुई थी. उन्होंने कहा कि इसके बाद मैं दिल्ली आई और इस प्रतियोगिता की पूरी तैयार की. मनिका ने कहा कि हमें केवल अपने अंदर एक आत्मविश्वास और साहस को जगाने की जरूरत है.'
थ्री इडियट्स एक्टर अच्युत पोद्दार का 91 साल की उम्र में निधन हो गया है.
मौसम विभाग ने मुंबई और उसके आसपास के इलाकों में अगले 3 घंटों में तेज बारिश की संभावना जताई है. इसी के साथ लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. साथ ही सरकारी एजेंसियों द्वारा जारी निर्देशों का पालन करने के लिए कहा गया है.
आज चीनी विदेश मंत्री वांग यी 19 Aug 2025 05:45 AM
इन दिनों चीनी विदेश मंत्री वांग यी भारत दौरे पर हैं. इसी कड़ी में आज 19 अगस्त को उनकी मुलाकात NSA अजीत डोभाल के साथ होगी. यह मुलाकात सुबह 11 बजे होगी. इसी के साथ शाम 5 बजकर 30 मिनट पर पीएम मोदी से उनके आवास पर मुलाकात करने वाले हैं.