Aaj Ka Rashifal 9 Jan 2026: इन पांच राशियों का खुलेगा भाग, पढ़ें मेष से मीन तक का हाल

    Aaj Ka Rashifal 9 Jan 2026: आज का दिन ग्रह-नक्षत्रों की दृष्टि से खास संकेत दे रहा है. गुरु मिथुन में ज्ञान और संवाद को बल दे रहे हैं, चंद्रमा कन्या में रहकर सोच-विचार और व्यवहारिकता बढ़ा रहा है.

    Aaj Ka Rashifal 9 Jan 2026 Today Zodiac Sign in Hindi
    Image Source: Freepik

    Aaj Ka Rashifal 9 Jan 2026: आज का दिन ग्रह-नक्षत्रों की दृष्टि से खास संकेत दे रहा है. गुरु मिथुन में ज्ञान और संवाद को बल दे रहे हैं, चंद्रमा कन्या में रहकर सोच-विचार और व्यवहारिकता बढ़ा रहा है. वहीं धनु राशि में एक साथ सूर्य, बुध, शुक्र और मंगल का संयोग कई राशियों के लिए सक्रियता, फैसलों और बदलाव का योग बना रहा है. राहु-केतु और शनि के गोचर भी जीवन के अलग-अलग पहलुओं पर असर डालेंगे. आइए जानते हैं, आज आपकी राशि के लिए दिन क्या संदेश लेकर आया है.

    मेष राशि Aaj Ka Rashifal 9 Jan 2026:  आज विरोधी चाहकर भी आपका कुछ बिगाड़ नहीं पाएंगे. ज्ञान और अनुभव में बढ़ोतरी होगी तथा बुजुर्गों का स्नेह और मार्गदर्शन मिलेगा. हालांकि सेहत को लेकर थोड़ी सावधानी जरूरी है. प्रेम संबंध, संतान और व्यवसाय के क्षेत्र में स्थितियां मजबूत रहेंगी. शुभता के लिए हरी वस्तु का दान करें.

    वृषभ राशि Aaj Ka Rashifal 9 Jan 2026:  भावनाओं में बहकर कोई बड़ा निर्णय लेने से बचें. छात्रों के लिए समय अनुकूल है और पढ़ाई में मन लगेगा. प्रेम और संतान से जुड़ा पक्ष औसत रह सकता है, लेकिन व्यापार में लाभ के संकेत हैं. आज हरी वस्तु अपने पास रखना शुभ रहेगा.

    मिथुन राशि Aaj Ka Rashifal 9 Jan 2026:  घर-परिवार में मतभेद या तनाव की स्थिति बन सकती है, लेकिन इसके साथ ही भौतिक सुख-सुविधाओं में इजाफा होगा. आरामदायक और लग्जरी जीवनशैली का आनंद मिलेगा. प्रेम, संतान और व्यापार तीनों ही पक्ष मजबूत दिख रहे हैं. काली जी को प्रणाम करना लाभकारी होगा.

    कर्क राशि Aaj Ka Rashifal 9 Jan 2026:  आपकी मेहनत और साहस रंग लाएगा. नौकरी और व्यवसाय में आगे बढ़ने के अवसर मिल सकते हैं. स्वास्थ्य पहले से बेहतर रहेगा. प्रेम और संतान पक्ष थोड़ा सामान्य रह सकता है, लेकिन व्यापार में लाभ बना रहेगा. शुभता के लिए लाल वस्तु पास रखें.

    सिंह राशि Aaj Ka Rashifal 9 Jan 2026:  आज धन की आवक के योग हैं और परिवार में खुशखबरी मिल सकती है. हालांकि जुआ, सट्टा या लॉटरी से दूरी बनाए रखें, वरना नुकसान हो सकता है. स्वास्थ्य, प्रेम और व्यापार तीनों ही अच्छे संकेत दे रहे हैं. हरी वस्तु का दान करना शुभ रहेगा.

    कन्या राशि Aaj Ka Rashifal 9 Jan 2026:  दिन सकारात्मक ऊर्जा से भरा रहेगा. मन प्रसन्न रहेगा और जरूरत की चीजें आसानी से मिलती जाएंगी. स्वास्थ्य, प्रेम, संतान और व्यापार सभी क्षेत्रों में अनुकूलता रहेगी. बस घर के माहौल में हल्का तनाव हो सकता है, उस पर ध्यान दें. लाल वस्तु का दान शुभ फल देगा.

    तुला राशि Aaj Ka Rashifal 9 Jan 2026:  मन में अनावश्यक चिंताएं घेर सकती हैं, जिससे मानसिक और शारीरिक थकान महसूस होगी. स्वास्थ्य पर थोड़ा ध्यान देना जरूरी है. प्रेम, संतान और व्यापार की स्थिति अच्छी बनी रहेगी. आज पीली वस्तु का दान करना लाभकारी होगा.

    वृश्चिक राशि Aaj Ka Rashifal 9 Jan 2026:  आय में कभी बढ़ोतरी तो कभी कमी का अनुभव हो सकता है, लेकिन कुल मिलाकर आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी. यात्रा के योग बन रहे हैं. स्वास्थ्य, प्रेम और व्यापार तीनों ही क्षेत्र में स्थितियां बेहतरीन रहेंगी. वाणी पर संयम रखें. शुभता के लिए लाल वस्तु पास रखें.

    धनु राशि Aaj Ka Rashifal 9 Jan 2026:  स्वास्थ्य को लेकर थोड़ी सतर्कता रखें, बाकी भाग्य आपका साथ देगा. कामकाज और नौकरी में प्रगति होगी. प्रेम, संतान और व्यापार में सकारात्मक परिणाम मिलेंगे. कोर्ट-कचहरी या सरकारी मामलों में सफलता के संकेत हैं. गणेश जी का स्मरण करना शुभ रहेगा.

    मकर राशि Aaj Ka Rashifal 9 Jan 2026:  सिर दर्द, आंखों से जुड़ी परेशानी या सरकारी मामलों में उलझने की आशंका है, इसलिए सतर्क रहें. अपनों और प्रभावशाली लोगों से तालमेल बनाकर चलें. नौकरी और व्यवसाय में उन्नति के योग हैं. स्वास्थ्य थोड़ा मध्यम रहेगा, लेकिन प्रेम, संतान और व्यापार अच्छे रहेंगे. यात्रा संभव है. हरी वस्तु पास रखें.

    कुंभ राशि Aaj Ka Rashifal 9 Jan 2026:  चोट या किसी परेशानी में फंसने का संकेत है, इसलिए आज अतिरिक्त सावधानी बरतें. परिस्थितियां पूरी तरह आपके पक्ष में नहीं हैं, खासकर स्वास्थ्य को लेकर. प्रेम, संतान और व्यापार में स्थिति संतोषजनक रहेगी. हरी वस्तु अपने पास रखना शुभ होगा.

    मीन राशि Aaj Ka Rashifal 9 Jan 2026: आज सेहत अच्छी रहेगी और मन प्रसन्न रहेगा. प्रेम और संतान से जुड़ी खुशियां मिलेंगी. व्यापार में लाभ और नौकरी में स्थिरता रहेगी. जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा और दांपत्य जीवन आनंददायक रहेगा. प्रेमी-प्रेमिका की मुलाकात के योग हैं. शुभता के लिए हरी वस्तु का दान करें.

    यह भी पढ़ें: कौन था दुल्ला भट्टी वाला? जानें लोहड़ी का धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व क्या है