Aaj Ka Rashifal 5 September 2025: आज के दिन ग्रहों की चाल कुछ खास संकेत दे रही है. गुरु मिथुन राशि में गोचर कर रहे हैं, जबकि शुक्र कर्क राशि में स्थित हैं. सूर्य, बुध और केतु सिंह राशि में एकत्र हैं. मंगल कन्या राशि में, चंद्रमा मकर में, राहु कुंभ में और शनि मीन राशि में विचरण कर रहे हैं. इन ग्रहों की चाल सभी राशियों के जीवन में अलग-अलग प्रभाव डाल रही है. आइए जानते हैं आज का राशिफल.
मेष (Aries): आज का दिन आपके लिए सफलता का सूचक है. पारिवारिक मामलों में पिता का सहयोग मिलेगा. राजनीति से जुड़े लोगों को विशेष लाभ के संकेत हैं. न्यायिक मामलों में जीत संभव है. कार्यक्षेत्र में तरक्की मिलेगी. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा और मन प्रसन्न रहेगा.
उपाय: सूर्य को तांबे के लोटे से जल अर्पित करें.
वृषभ (Taurus): भाग्य आज आपके पक्ष में है. धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी और यात्रा के योग बन सकते हैं. जो काम लंबे समय से रुके थे, वे गति पकड़ेंगे. मानसिक शांति बनी रहेगी.
उपाय: हरे रंग की कोई वस्तु अपने पास रखें.
मिथुन (Gemini): आज आपको कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. परिस्थिति आपके अनुकूल नहीं हैं, अतः किसी भी प्रकार के जोखिम से बचें. स्वास्थ्य को लेकर सजग रहें. प्रेम संबंध मजबूत रहेंगे और व्यापार सामान्य रहेगा.
उपाय: नीली वस्तु साथ रखें.
कर्क (Cancer): दांपत्य जीवन में मधुरता बढ़ेगी. प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी. नौकरी और व्यवसाय दोनों में अनुकूल समय है. सेहत में भी सुधार नजर आएगा और जीवन में आनंद की वृद्धि होगी.
उपाय: नीले रंग की वस्तु का दान करें.
सिंह (Leo): आपके शत्रु परास्त होंगे और आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा. हालांकि, स्वास्थ्य को लेकर थोड़ी सावधानी जरूरी है. संतान और प्रेम संबंध मजबूत रहेंगे. व्यवसाय ठीक-ठाक रहेगा.
उपाय: पीले रंग की वस्तु अपने पास रखें.
कन्या (Virgo): भावनाओं में बहने से बचें. आज का दिन अध्ययन और लेखन के लिए अनुकूल है. स्वास्थ्य सामान्य रहेगा. प्रेम और संतान संबंधी मामलों में थोड़ी सावधानी रखें. व्यापार ठीक रहेगा.
उपाय: शनिदेव को नित्य प्रणाम करें.
तुला (Libra): गृहस्थ जीवन में कुछ तनाव रह सकता है. मां के स्वास्थ्य का ध्यान रखें. विवादों से दूरी बनाएं. प्रॉपर्टी या वाहन खरीदने की योजना सफल हो सकती है. सेहत में सुधार होगा.
उपाय: शनिदेव को नमस्कार करें.
वृश्चिक (Scorpio): आपका साहस और पराक्रम आज रंग लाएगा. करियर में तरक्की के संकेत हैं. पारिवारिक सहयोग मिलेगा और अपनों से सहायता प्राप्त होगी. स्वास्थ्य सामान्य, प्रेम और संतान का पक्ष मध्यम रहेगा.
उपाय: पीले रंग की वस्तु साथ रखें.
धनु (Sagittarius): धन की प्राप्ति होगी और परिवार में खुशियों का संचार होगा. हालांकि निवेश से बचें और वाणी पर संयम रखें. प्रेम संबंध अच्छे रहेंगे. व्यापारिक स्थिति भी संतोषजनक रहेगी.
उपाय: शनिदेव को प्रणाम करें.
मकर (Capricorn): आज का दिन आपके लिए बेहद सकारात्मक रहेगा. मनचाही चीजें प्राप्त होंगी. जीवन की दिशा आपके अनुसार आगे बढ़ेगी. स्वास्थ्य में सुधार होगा और सामाजिक मान-सम्मान बढ़ेगा.
उपाय: मां काली को प्रणाम करें.
कुंभ (Aquarius): मन में तनाव रह सकता है और खर्चे अधिक होंगे. साझेदारी के कामों में विवाद की संभावना है. स्वास्थ्य सामान्य रहेगा. प्रेम और संतान का पक्ष ठीक है. व्यापार चलता रहेगा, लेकिन मानसिक शांति भंग हो सकती है.
उपाय: भगवान गणेश की उपासना करें.
मीन (Pisces): आर्थिक दृष्टिकोण से दिन शुभ है. आय के नए स्रोत बनेंगे और पुराने प्रयासों से भी धन लाभ होगा. स्वास्थ्य में सुधार होगा और प्रेम, संतान तथा व्यापार सब बेहतर स्थिति में रहेंगे.
उपाय: भगवान शिव का जलाभिषेक करें.
यह भी पढ़ें: Chandra Grahan 2025: इस दिन 82 मिनट तक होगा चंद्रगहण, जानिए इस दौरान क्या करें और क्या नहीं?