Aaj Ka Rashifal 26 April 2025 : आज चंद्रमा का गोचर रेवती नक्षत्र से होगा, क्या बदलेगी आपकी किस्मत? जानिए

    Aaj Ka Rashifal 26 April 2025 : आज का दिन ग्रह-नक्षत्रों की दृष्टि से खास है. चंद्रमा आज मीन से निकलकर मेष राशि में प्रवेश करेगा और रेवती नक्षत्र में गोचर करेगा.

    Aaj Ka Rashifal 26 April 2025
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Freepik

    Aaj Ka Rashifal 26 April 2025 : आज का दिन ग्रह-नक्षत्रों की दृष्टि से खास है. चंद्रमा आज मीन से निकलकर मेष राशि में प्रवेश करेगा और रेवती नक्षत्र में गोचर करेगा. चंद्रमा का शुक्र और बुध के साथ युति संबंध बन रहा है, वहीं सूर्य से द्वादश भाव में स्थित चंद्रमा वरिष्ठ योग का निर्माण कर रहा है. ऐसे में ज्योतिषीय दृष्टिकोण से आज का दिन मेष, तुला और मकर राशि के जातकों के लिए विशेष रूप से शुभ रहने वाला है. आइए जानते हैं सभी राशियों के लिए आज का राशिफल क्या संकेत दे रहा है.

    मेष राशि (Aries)

    आज आपका दिन ऊर्जा और उत्साह से भरपूर रहेगा. घर में सुखद माहौल बना रहेगा और पारिवारिक सदस्यों के बीच अच्छा तालमेल देखने को मिलेगा. हो सकता है, आज आपको कोई नई पारिवारिक जिम्मेदारी सौंपी जाए. हालांकि, खर्चों पर नियंत्रण रखना होगा क्योंकि बिजली व घरेलू उपकरणों पर व्यय हो सकता है. दोस्तों के साथ समय बिताने और सामाजिक कार्यों में भागीदारी का अवसर मिलेगा.

    वृषभ राशि (Taurus)

    वृषभ राशि वालों के लिए आज का दिन आर्थिक रूप से शुभ संकेत दे रहा है. धन लाभ के योग हैं और कार्यक्षेत्र में तरक्की के मौके भी मिल सकते हैं. संतान से जुड़ी कोई खुशखबरी आपके चेहरे पर मुस्कान ला सकती है. घर में मेहमानों का आगमन संभव है और कोई पुरानी योजना आज सफल हो सकती है.

    मिथुन राशि (Gemini)

    मिथुन राशि के जातकों को आज लाभ के संकेत मिल रहे हैं. आपकी योजनाएं साकार रूप लेंगी और पारिवारिक वातावरण सुखद बना रहेगा. बड़ों का सहयोग मिलेगा और आपके सम्मान में वृद्धि होगी. किसी धार्मिक यात्रा की योजना बन सकती है. हालांकि, विरोधियों से सतर्क रहें और विवादों से दूरी बनाए रखें.

    कर्क राशि (Cancer)

    आज का दिन संतुलन बनाकर चलने का है. पारिवारिक दृष्टि से दिन अच्छा है, लेकिन भावुकता में आकर कोई निर्णय न लें. जीवनसाथी की सेहत पर ध्यान दें और बच्चों की ज़रूरतों को प्राथमिकता दें. अनचाहे खर्चों से थोड़ा तनाव हो सकता है, लेकिन सुख-सुविधाओं की प्राप्ति आपको संतोष देगी.

    सिंह राशि (Leo)

    सिंह राशि वालों के लिए आज खर्चों से भरा दिन हो सकता है. किसी लंबी यात्रा की योजना आज टालना बेहतर रहेगा. पिता की सलाह से फायदा मिलेगा और तकनीकी चीजों में आपकी रुचि बढ़ेगी. प्रेम संबंधों में थोड़ी खटास आ सकती है, संयम से काम लें.

    कन्या राशि (Virgo)

    आज का दिन आत्ममंथन और निर्णयों पर पुनर्विचार का है. विद्यार्थियों को पढ़ाई में ध्यान देने की ज़रूरत है, मन भटक सकता है. पिता की सेहत में सुधार संभव है. सामाजिक गतिविधियों में सफलता मिलेगी और मनोरंजन से जुड़ी गतिविधियों का आनंद लेंगे.

    तुला राशि (Libra)

    तुला राशि वालों के लिए आज का दिन सौहार्दपूर्ण रहेगा. पारिवारिक जीवन में खुशहाली रहेगी और आप जीवनसाथी के साथ क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं. घर में कोई शुभ आयोजन हो सकता है. धार्मिक गतिविधियों में भी आपकी भागीदारी रहेगी.

    वृश्चिक राशि (Scorpio)

    आज का दिन थोड़ा सतर्कता से बिताएं. आर्थिक मामलों में जोखिम न लें और पारिवारिक रिश्तों में तालमेल बनाए रखें. जीवनसाथी से मतभेद हो सकते हैं, संभलकर बात करें. शरीर में थकान या ऊपरी हिस्सों में परेशानी हो सकती है. प्रेम संबंधों में मधुरता रहेगी.

    धनु राशि (Sagittarius)

    आज कोई करीबी आपकी मदद चाहता है और आपकी बातों से काम भी बन सकता है. व्यापारियों को लाभ होगा लेकिन उलझनों का सामना करना पड़ सकता है. जीवनसाथी से कोई सरप्राइज मिलने की संभावना है. नौकरी में भी अधिकारी आपके पक्ष में रहेंगे.

    मकर राशि (Capricorn)

    आज का दिन आपकी मेहनत के अनुपात में बड़ा फल देगा. वाहन सुख और यात्रा के योग बन रहे हैं. पैतृक संपत्ति से लाभ हो सकता है और माता-पिता का आशीर्वाद आपके साथ रहेगा. बच्चों की सेहत व पढ़ाई को लेकर थोड़ी चिंता संभव है.

    कुंभ राशि (Aquarius)

    कुंभ राशि वालों को आज संयम और शांत दिमाग से निर्णय लेने की ज़रूरत है. आर्थिक मामलों में थोड़ी सतर्कता रखें. दोस्तों और परिवार का सहयोग मिलेगा. कारोबार में लाभ होगा, विशेषकर लोहे व किराना व्यापारियों के लिए दिन अच्छा रहेगा.

    मीन राशि (Pisces)

    मीन राशि के जातकों को आज समाज में मान-सम्मान मिलेगा. नौकरी और व्यापार दोनों में लाभ की संभावना है. शिक्षा क्षेत्र से जुड़े लोगों को विशेष सफलता मिल सकती है. भाई-बहनों से सहयोग मिलेगा और यात्रा के योग भी हैं. कोई रुका हुआ कार्य आज पूरा हो सकता है.

    ये भी पढ़ेंः BLA ने पाकिस्‍तानी सेना के वाहन को बनाया निशाना, 10 सैनिकों की मौत