BLA ने पाकिस्‍तानी सेना के वाहन को बनाया निशाना, 10 सैनिकों की मौत

    बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने शुक्रवार को पाकिस्तानी सेना के काफिले पर घातक हमला कर दिया। यह हमला रिमोट-कंट्रोल से संचालित आईईडी के जरिए किया गया. इस हमले में सेना का एक वाहन पूरी तरह तबाह हो गया। बीएलए का दावा है कि इस हमले में पाकिस्तानी सेना के 10 जवान मारे गए हैं।

    BLA targeted Pakistani army vehicle, 10 soldiers killed
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Internet

    बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने शुक्रवार को पाकिस्तानी सेना के काफिले पर घातक हमला कर दिया। यह हमला रिमोट-कंट्रोल से संचालित आईईडी के जरिए किया गया. इस हमले में सेना का एक वाहन पूरी तरह तबाह हो गया। बीएलए का दावा है कि इस हमले में पाकिस्तानी सेना के 10 जवान मारे गए हैं। संगठन के प्रवक्ता जीयंद बलोच ने कहा, "यह हमला पाकिस्तान की काबिज सेना के खिलाफ हमारे जारी संघर्ष का हिस्सा है."

    बीएलए की कार्रवाई में मारे गए सैनिकों में सूबेदार शहजाद अमीन, नायब सूबेदार अब्बास, सिपाही खलील, सिपाही जाहिद, सिपाही खुर्रम सलीम सहित अन्य जवान शामिल हैं. बीएलए का कहना है कि, "हमारे ऑपरेशन तब तक जारी रहेंगे जब तक बलूच भूमि पर कब्जा करने वाली सेना का पूरी तरह खात्मा नहीं हो जाता."

    जाफर में ट्रेन को किया था हाईजैक

    इससे पहले बीएलए ने 16 मार्च को भी बलूचिस्तान के नोशाकी इलाके में फ्रंटियर कोर (एफसी) के काफिले पर आत्मघाती हमला किया गया था। उस हमले में पांच सैनिकों की जान गई थी और 12 अन्य गंभीर रूप से घायल हुए थे। बलूचिस्तान में जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक कर लिया था, जिसमें 20 सुरक्षाकर्मियों की हत्या कर दी गई थी। 

    इधर भारत भी रूला रहा खून के आंसू

    वहीं पहलगाम में आंतकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के प्रति कड़ा रूख अपनाया है. भारत ने पाकिस्तान के साथ सिंधु जल संधि पर रोक लगा दी है और अटारी बॉर्डर को भी बंद कर दिया है. साथ ही साथ केंद्र सरकार ने भारत में रह रहे पाकिस्तानियों को भी देश छोड़ने का अल्टीमेटम दिया है.