Aaj Ka Mausam 10 April 2025 : दिल्ली में पारा 40 के पार, अप्रैल में ही जून जैसी गर्मी; जानिए कहां-कैसा हाल

    Aaj Ka Mausam 10 April 2025 : अप्रैल का महीना अभी शुरू ही हुआ है, लेकिन दिल्ली और आसपास के इलाकों में गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है.

    Aaj Ka Mausam 10 April 2025 Weather Update
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Freepik

    Aaj Ka Mausam 10 April 2025 : अप्रैल का महीना अभी शुरू ही हुआ है, लेकिन दिल्ली और आसपास के इलाकों में गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. लगातार तीसरे दिन बुधवार को दिल्ली में लू चली, जिससे लोगों को दिन के साथ-साथ रातों में भी राहत नहीं मिल पा रही है.

    दिल्ली के पांच में से चार जगहों पर 40 डिग्री से ऊपर तापमान

    मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली के जिन पांच जगहों पर तापमान की निगरानी की जाती है, उनमें से चार जगहों पर पारा 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया है. एक जगह भी तापमान लगभग 40 डिग्री के आसपास दर्ज हुआ. यह सामान्य से करीब 5.4 डिग्री ज्यादा है.

    कहां-कितना तापमान रिकॉर्ड हुआ:

    • सफदरजंग: 40.5°C
    • आयानगर: 40.9°C
    • पालम: 40.3°C
    • रिज: 40.2°C
    • लोधी रोड: 39.7°C

    तीन साल बाद अप्रैल की शुरुआत में ही 40 डिग्री पार

    मौसम विभाग का कहना है कि तीन साल बाद ऐसा हुआ है जब अप्रैल की शुरुआत में ही दिल्ली का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है. सोमवार को इस सीजन की पहली लू चली थी और तब से अब तक लगातार तीन दिन से लू का असर बना हुआ है.

    सबसे गर्म रात भी इसी हफ्ते रही

    सोमवार की रात भी इस सीजन की सबसे गर्म रात रही. यह तापमान सामान्य से 5.6 डिग्री सेल्सियस ज्यादा था. मौसम विभाग के अनुसार, जब तापमान 40 डिग्री से ऊपर चला जाता है और सामान्य से 5.5 डिग्री या ज्यादा होता है, तब इसे 'लू' माना जाता है.

    गर्मी का असर दिन-रात दोनों में

    सुबह 10 बजे के बाद ही बाहर निकलने पर गर्मी और पसीना परेशान करने लगता है. दोपहर 12 बजे तक तो हालत और भी खराब हो जाती है, और ये असर पूरे दिन बना रहता है. तापमान बढ़ने की वजह से अब रातें भी गर्म हो गई हैं. बिना कूलर या एसी के सोना मुश्किल हो रहा है.

    ये भी पढ़ेंः Aaj Ka Rashifal 10 April 2025 : आज बन रहा चंद्रमा का समसप्तक योग, जानिए किन राशियों को होगा फायदा