भुवनेश्वर: ओडिशा सरकार ने विभिन्न जिलों और विभागों में बड़े पैमाने पर फेरबदल करते हुए कुल 79 पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) रैंक के अधिकारियों का तबादला कर दिया है। गृह विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, तबादलों में ओपीएस (ओडिशा पुलिस सेवा) और ओपीएस (जेबी) कैडर के अधिकारी शामिल हैं।