जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए बर्बर आतंकी हमले में निर्दोष पर्यटकों की हत्या ने पूरे देश को झकझोर दिया है. इस नृशंस हमले से आहत और आक्रोशित दिल्ली के व्यापारिक समुदाय ने एकजुट होकर शुक्रवार को व्यापार बंद रखने का ऐलान किया है. यह बंद कोई विरोध नहीं, बल्कि एक मूक श्रद्धांजलि और राष्ट्र के प्रति समर्थन का प्रतीक माना जा रहा है.
राजधानी की 700 से अधिक बाजारें रहेंगी बंद
दिल्ली की ऐतिहासिक और प्रमुख थोक बाजारें — जैसे चांदनी चौक, कनॉट प्लेस, खान मार्केट, चावड़ी बाजार, सदर बाजार और कश्मीरी गेट — समेत लगभग 700 बाजार शुक्रवार को पूरी तरह बंद रहेंगे. हालांकि, इस बंद के दौरान दवा, सब्जी, पेट्रोल पंप और आवश्यक सेवाओं से जुड़ी दुकानें खुली रहेंगी ताकि आम लोगों को दिक्कत न हो. बंद का निर्णय दिल्ली हिंदुस्तानी मर्केंटाइल एसोसिएशन (डीएचएमए) की अगुवाई में बुधवार को हुई एक बैठक में लिया गया था, जिसे धीरे-धीरे पूरे शहर के व्यापारी संगठनों ने समर्थन दे दिया.
व्यापारिक संगठन एक सुर में
इस बंद को कैट (कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स), सीटीआई (चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री), दिल्ली व्यापार महासंघ और भारतीय उद्योग व्यापार मंडल (बीयूवीएम) जैसे बड़े संगठनों का भी पूरा समर्थन मिला है. इन संगठनों ने इसे सरकार के साथ खड़े होने और आतंकी हिंसा के खिलाफ सख्त संदेश देने की पहल बताया है.
डीएचएमए के महासचिव श्रीभगवान बंसल ने कहा, "यह बंद केवल व्यापार का ठहराव नहीं, बल्कि पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना और सरकार के साथ एकजुटता का प्रदर्शन है." उन्होंने बताया कि दिल्ली के 150 से अधिक बाजार और परिवहन संगठनों ने इस बंद में हिस्सा लेने की सूचना दी है.
श्रद्धांजलि मार्च और मौन प्रदर्शन
चांदनी चौक में श्रद्धांजलि मार्च आयोजित किया जाएगा, जबकि सदर बाजार, खान मार्केट और चावड़ी बाजार के व्यापारी मौन प्रदर्शन के जरिए अपना विरोध दर्ज कराएंगे.
कैट के राष्ट्रीय महामंत्री एवं सांसद प्रवीन खंडेलवाल ने कहा, "यह बंद कोई विरोध नहीं बल्कि देश के साथ एकजुटता और शहीदों को श्रद्धांजलि देने का प्रतीक है. हम सभी व्यापारी अपने बाजारों में सुरक्षा और संयम बनाए रखें."
बीयूवीएम के महासचिव हेमंत गुप्ता ने कहा, "इस दर्दनाक घटना ने व्यापारिक समाज को झकझोर दिया है. यह बंद हमारे शोक, विरोध और देश के साथ भावनात्मक जुड़ाव का स्पष्ट संदेश है."
व्यापारियों की आवाज़ बनकर उभरा दिल्ली का बाजार समुदाय
दिल्ली के प्रमुख बाजार संगठनों जैसे नई दिल्ली ट्रेडर्स एसोसिएशन (एनडीटीए), खान मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएशन, पेपर मर्चेंट्स एसोसिएशन, दिल्ली फाइल एसोसिएशन, स्टील टूल्स और हार्डवेयर ट्रेडर्स एसोसिएशन आदि ने भी इस बंद का समर्थन कर एक स्वर में आतंकवाद के खिलाफ अपनी आवाज़ बुलंद की है.
ये भी पढ़ेंः चूहे की तरह बिल में दुबक गए हाफिज सईद और मसूद अजहर, भारत के खौफ से ISI ने छुपाया