इस हफ्ते थिएटर्स में धमाका करने आ रही ये 6 फिल्में, जानें धुरंधर की कमाई पर कितना पड़ेगा असर

    Bollywood Latest Movie: दिसंबर का यह हफ्ता मनोरंजन प्रेमियों के लिए बेहद खास साबित होने वाला है. 19 दिसंबर को थिएटर्स में कई नई फिल्में रिलीज होने के लिए तैयार हैं, जिनमें बॉलीवुड, साउथ और हॉलीवुड की फिल्में शामिल हैं. 

    6 films are coming to explode in theaters this week will be the impact on the earnings Dhurandhar
    Image Source: Social Media

    Bollywood Latest Movie: दिसंबर का यह हफ्ता मनोरंजन प्रेमियों के लिए बेहद खास साबित होने वाला है. 19 दिसंबर को थिएटर्स में कई नई फिल्में रिलीज होने के लिए तैयार हैं, जिनमें बॉलीवुड, साउथ और हॉलीवुड की फिल्में शामिल हैं. 

    इस हफ्ते की रिलीज़ लिस्ट में जेम्स कैमरन की मोस्ट अवेटेड हॉलीवुड फिल्म से लेकर भारतीय दर्शकों के लिए मजेदार कॉमेडी और सस्पेंस ड्रामा तक शामिल हैं. आइए जानते हैं इस हफ्ते किन फिल्मों का इंतजार किया जा रहा है.

    1. अवतार: फायर एंड ऐश

    जेम्स कैमरन की डायरेक्शन में बनी 'अवतार' फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म 'अवतार: फायर एंड ऐश' इस हफ्ते, 19 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है. यह फिल्म हॉलीवुड की सबसे प्रतीक्षित फिल्मों में से एक मानी जा रही है. पहले दो भागों की सफलता और जेम्स कैमरन की निर्देशन शैली को देखते हुए माना जा रहा है कि यह फिल्म भारत में बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर सकती है. फिल्म में अत्याधुनिक विजुअल इफेक्ट्स और नए पंडोरा की दुनिया को बड़े पर्दे पर दिखाया जाएगा.

    2. दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी

    बॉलीवुड की ओर से इस हफ्ते 'दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी' रिलीज हो रही है. यह फिल्म एक कॉमेडी-ड्रामा है और इसे सिद्धांत राज सिंह ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में महिमा चौधरी और संजय मिश्रा मुख्य भूमिका में हैं, जबकि व्योम यादव और पलक लालवाणी भी महत्वपूर्ण किरदार निभा रहे हैं. यह फिल्म पारिवारिक मनोरंजन के लिए बनाई गई है और दर्शकों को हल्के-फुल्के हास्य के साथ भावनात्मक कहानी देखने को मिलेगी.

    3. फेल्यर बॉयज

    तेलुगु सिनेमा के प्रेमियों के लिए 'फेल्यर बॉयज' इस हफ्ते रिलीज होने जा रही है. फिल्म में अवितेज, अर्जुन अंबति और क्रांतिचंद मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. यह फिल्म ड्रामा-रोमांटिक जॉनर की है और इसे वेंकट रेड्डी वुसिरिका ने निर्देशित किया है. फिल्म की कहानी युवा किरदारों और उनकी जिंदगी की जटिलताओं पर आधारित है.

    4. मिस्टीरियस

    तेलुगु क्राइम-थ्रिलर फिल्म 'मिस्टीरियस' भी 19 दिसंबर को थिएटर्स में दस्तक देने के लिए तैयार है. माही कोमातिरेड्डी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में रोहित साहनी, मेघना राजपूत और रिया कपूर प्रमुख भूमिका में हैं. फिल्म की कहानी सस्पेंस और रहस्य पर आधारित है और यह दर्शकों को थ्रिलर का रोमांच देने का दावा करती है.

    5. वा वाथियार

    तमिल सिनेमा की ओर से इस हफ्ते 'वा वाथियार' रिलीज हो रही है. यह एक एडवेंचर-कॉमेडी फिल्म है, जिसमें कार्थी लीड रोल में हैं और कीर्ति शेट्टी भी महत्वपूर्ण किरदार में नजर आएंगी. फिल्म दर्शकों को मनोरंजन और एडवेंचर का मिश्रण पेश करेगी.

    6. देवागुड़ी

    तेलुगु सिनेमा की एक्शन फिल्म 'देवागुड़ी' भी 19 दिसंबर को बड़े पर्दे पर आने वाली है. इसे बेल्लम रामकृष्ण रेड्डी ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में अभिनव शौर्य, नरसिम्हा और अनुश्री मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म में एक्शन और ड्रामा का मिश्रण है, जो दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने की पूरी कोशिश करेगी.

    कुल मिलाकर इस हफ्ते का एंटरटेनमेंट पैकेज

    19 दिसंबर को रिलीज़ हो रही ये फिल्में दर्शकों को हर जॉनर का अनुभव देंगी. हॉलीवुड की अवतार से लेकर बॉलीवुड कॉमेडी और साउथ की रोमांटिक और एक्शन फिल्मों तक इस हफ्ते थिएटर्स में देखने के लिए भरपूर सामग्री है. फिल्म प्रेमियों के लिए यह सप्ताह निश्चित ही उत्साह और मनोरंजन से भरा रहने वाला है.

    यह भी पढ़ें- सोहेल खान ने बिना हेलमेट चलाई गाड़ी, वीडियो शूट करने पर व्यक्ति को दी गाली; मामले ने तूल पकड़ा तो दी ये सफाई