लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2027 से पहले सबकी निगाहें पंचायत चुनाव पर टिकी हुई है. पंचायत चुनाव को 2027 की सत्ता के सेमीफाइनल के तौर पर देखा जा रहा है. उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव से पहले बड़ा फैसला लिया गया है. जानकारी के अनुसार राज्य में अब 504 ग्राम पंचायतें कम हो गईं हैं. अब राज्य में 57 हजार 695 ग्राम पंचायतों में चुनाव होगा.