अरे बाप रे! 5 साल के बच्चे ने Amazon से कर डाली 3 लाख की शॉपिंग, मम्मी-पापा के उड़ गए होश

    इस छोटे से ‘शॉपिंग एक्सपर्ट’ ने सोते हुए अपने माता-पिता के मोबाइल से रातों-रात Amazon पर 3,000 डॉलर (लगभग 2.58 लाख रुपये) से अधिक की खरीदारी कर डाली. यह कारनामे अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

    5 year old child did shopping worth 3 lakhs on Amazon while parents sleep
    Image Source: Social Media

    Viral News: अक्सर माता-पिता अपने बच्चों को शांत रखने के लिए उन्हें मोबाइल थमा देते हैं, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि इस आदत का क्या परिणाम हो सकता है? एक 5 साल के बच्चे ने इस मामले में एक ऐसी मिसाल पेश की, जो हर उस माता-पिता के लिए एक सबक है. इस छोटे से ‘शॉपिंग एक्सपर्ट’ ने सोते हुए अपने माता-पिता के मोबाइल से रातों-रात Amazon पर 3,000 डॉलर (लगभग 2.58 लाख रुपये) से अधिक की खरीदारी कर डाली. यह कारनामे अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, और लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

    बच्चे की 'बड़ी शॉपिंग'

    कर्स्टन लोचास मैककॉल नाम के शख्स ने अपने बेटे की इस शॉपिंग यात्रा का वीडियो टिकटॉक पर पोस्ट किया, जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि पिता अपने पांच साल के बेटे से पूछते हैं कि तुमने Amazon पर सात कारें क्यों खरीदीं? यह सब उस समय हो रहा था जब पूरा घर सो रहा था. हैरानी की बात यह है कि बच्चे के पास 700 डॉलर (लगभग 60,000 रुपये) का और सामान कार्ट में पड़ा था, जो चेकआउट के लिए तैयार था.

    मां की परेशानियां और बैंक से फोन

    इस पूरे मामले के बारे में बच्चे की मां ने कहा, “मेरे बेटे ने इस साल जुलाई में क्रिसमस को बिल्कुल नए लेवल पर पहुंचा दिया. अब मैं Amazon से फोन पर रो रही हूं.” उन्होंने और उनके पति ने बैंक से संपर्क किया, जहां से और भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. बच्चा अपनी शॉपिंग से बिल्कुल भी बेखबर था, और एक मजेदार कैप्शन के साथ स्क्रीनशॉट शेयर किए गए, जिसमें लिखा था "मस्त लाइफ जी रहा हूं, खुशी-खुशी फोन स्क्रॉल कर रहा हूं और Amazon चेकआउट कर रहा हूं."

    सोशल मीडिया पर यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

    यह वीडियो टिकटॉक पर वायरल हो गया और लोगों ने मजेदार प्रतिक्रियाएं दीं. एक यूजर ने मजाकिया लहजे में कहा, "मुझे तो ईर्ष्या हो रही है कि तुम्हारे अकाउंट में इतने सारे पैसे थे. मेरा कार्ड तो रिजेक्ट हो गया होता." वहीं दूसरे यूजर ने यह बताया कि यह उन माता-पिता के लिए एक सिखने का मौका है, जो बच्चों को शांत रखने के लिए फोन थमा देते हैं. इस पूरे मामले ने एक गंभीर संदेश दिया कि बच्चों को डिजिटल उपकरण देने से पहले हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे इसे सही तरीके से इस्तेमाल करें.

    ये भी पढ़ें: AI गर्ल से हुआ सच्चा प्यार, बनाया गर्लफ्रेंड, और फिर... हैरान कर देगी शख्स के दिल लगाने की ये कहानी