सहारनपुर में बड़ा हादसा, गर्मी से राहत के लिए यमुना नहर में लगाई डुबकी, 4 युवकों की मौत

    जानकारी के मुताबिक, अदनान, जुबैर, कलीम और काशिफ, चारों युवक शहर के अलग-अलग इलाकों से ताल्लुक रखते थे. चिलकाना रोड पर स्थित बड़ी नहर पर वे गर्मी से राहत पाने के लिए नहाने गए थे. लेकिन जैसे ही वे पानी में उतरे, तेज बहाव उन्हें बहा ले गया.

    4 youths died due to drowning in Yamuna canal in Saharanpur
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Freepik

    Saharanpur News: भीषण गर्मी से निजात पाने के लिए एक डुबकी कभी इतना भारी पड़ सकती है, इसका अंदाज़ा किसी ने नहीं लगाया था. उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब पूर्वी यमुना नहर में नहाने गए चार दोस्तों की तेज बहाव में डूबने से मौत हो गई. यह हादसा न सिर्फ चार घरों की खुशियां लील गया, बल्कि एक बार फिर सवाल खड़े कर गया कि आखिर क्यों हर साल इस नहर में जानें जाती हैं, और क्यों अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया.

    जानकारी के मुताबिक, अदनान, जुबैर, कलीम और काशिफ, चारों युवक शहर के अलग-अलग इलाकों से ताल्लुक रखते थे. चिलकाना रोड पर स्थित बड़ी नहर पर वे गर्मी से राहत पाने के लिए नहाने गए थे. लेकिन जैसे ही वे पानी में उतरे, तेज बहाव उन्हें बहा ले गया.

    गोताखोरों की टीम ने निकाले शव

    नहर किनारे मौजूद कुछ लोगों ने जब चारों युवकों को मदद के लिए हाथ-पैर मारते देखा, तो तुरंत शोर मचाया. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची. कड़ी मशक्कत के बाद चारों शवों को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. एक मां अपने बेटे को पुकारती रही, लेकिन जवाब सन्नाटा ही देता रहा.

    यह कोई पहला मामला नहीं है. हर साल इस नहर में डूबने से कई मौतें होती हैं. फिर भी सुरक्षा के कोई पुख्ता इंतज़ाम नहीं किए जाते. स्थानीय पुलिस ने नहर के पास एक चौकी जरूर बना रखी है, लेकिन यह चौकी लोगों को रोकने में कितनी कारगर है, यह सवाल अब आम होता जा रहा है.

    युवाओं को चढ़ा रील का बुखार

    खास बात यह भी है कि कुछ युवाओं में सोशल मीडिया पर रील बनाने का जुनून इस कदर चढ़ा हुआ है कि वे अपनी जान की परवाह किए बिना नहर में खतरनाक स्टंट करते हैं. यह नहर नहाने या खेलने की जगह नहीं, एक तेज़ बहाव वाली जलधारा है, जो हर लापरवाही का खामियाजा जीवन से वसूलती है.

    ये भी पढ़ें: गलत रास्ते पर ले गया गूगल मैप, अधूरे पुल पर चढ़ाया, रास्ते में लटक गई कार, बाल-बाल बची 3 लोगों की जान, देखें वीडियो