Seoni Snake News: मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में एक हैरान करने वाली घटना ने पूरे इलाके में सनसनी मचा दी. जब एक कच्चे मकान के फर्श की खुदाई की जा रही थी, तो अचानक वहां से 25 बेबी कोबरा और एक एडल्ट कोबरा सांप निकल आए. इस खौफनाक मंजर को देखकर आसपास के लोग घबरा गए और अफरा-तफरी मच गई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने सभी को हैरान कर दिया है.
फर्श की खुदाई में निकले कोबरा सांप
सिवनी के डूंडा सिवनी इलाके में एक कच्चे मकान की मरम्मत का काम चल रहा था. जब मजदूर फर्श को खुदाई कर रहे थे, तो अचानक नीचे से हलचल महसूस हुई. जैसे ही फर्श को और खोदा गया, 25 बेबी कोबरा और एक एडल्ट कोबरा सांप बाहर निकलने लगे. इस डरावने दृश्य को देखकर वहां मौजूद लोग भाग खड़े हुए. इसके अलावा, कुछ सांपों के अंडे भी मिले, जिनसे ये छोटे कोबरा निकले थे. यह दृश्य इतना भयावह था कि पूरे गांव में दहशत फैल गई और लोग अपने घरों में बंद हो गए.
सर्प मित्र ने किया रेस्क्यू
घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय सर्प मित्र प्रवीण तिवारी मौके पर पहुंचे. तिवारी जी सांपों को पकड़ने और सुरक्षित जंगल में छोड़ने में माहिर हैं. उन्होंने तुरंत अपनी टीम के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. तिवारी ने बताया कि फर्श के नीचे एक बिल था, जिसमें मादा कोबरा ने अंडे दिए थे. जैसे ही अंडों से बेबी कोबरा निकले, सभी सांप बाहर आ गए. प्रवीण तिवारी ने सभी सांपों को सुरक्षित तरीके से पकड़कर डिब्बे में डाला और फिर उन्हें जंगल में छोड़ दिया.
हालांकि, यह घटना बहुत डरावनी थी, लेकिन इस बात की राहत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई. सभी सांपों को बिना किसी नुकसान के जंगल में छोड़ दिया गया. इस घटना ने स्थानीय लोगों को सावधान किया है कि वे अपनी रोजमर्रा की गतिविधियों में और अधिक सतर्कता बरतें, खासकर कच्चे घरों और खेतों के पास.
ये भी पढ़ें: MP के जंगल में पहली बार दिखा दुर्लभ जानवर, तस्वीरें देख अफसर भी रह गए दंग