22 August का राशिफल 2025: प्रमोशन के योग, हर कार्य में सफलता; पढ़ें कैसा रहेगा आपका आज का दिन?

    22 August का राशिफल 2025: आज का दिन अनेक राशियों के लिए शुभ संकेत लेकर आया है. ग्रहों की चाल में कुछ महत्त्वपूर्ण परिवर्तन हो रहे हैं जो आपके जीवन के अलग-अलग क्षेत्रों जैसे स्वास्थ्य, करियर, परिवार और प्रेम संबंधों पर प्रभाव डाल सकते हैं.

    22 August 2025 aaj ka rashifal today all 12 zodiac signs in hindi
    Image Source: Freepik

    22 August का राशिफल 2025: आज का दिन अनेक राशियों के लिए शुभ संकेत लेकर आया है. ग्रहों की चाल में कुछ महत्त्वपूर्ण परिवर्तन हो रहे हैं जो आपके जीवन के अलग-अलग क्षेत्रों जैसे स्वास्थ्य, करियर, परिवार और प्रेम संबंधों पर प्रभाव डाल सकते हैं. आज गुरु मिथुन राशि में स्थित हैं, वहीं बुध, शुक्र और चंद्रमा कर्क राशि में भ्रमण कर रहे हैं. सूर्य और केतु सिंह राशि में हैं. मंगल कन्या में, राहु कुंभ राशि में और शनि मीन राशि में गोचर कर रहे हैं. इस ज्योतिषीय स्थिति के आधार पर आइए जानते हैं, आपकी राशि के अनुसार आज का दिन कैसा रहेगा—

    मेष राशि: घर में शुभ कार्यों का माहौल बन सकता है. भौतिक सुख-सुविधाओं में इज़ाफा होगा, लेकिन पारिवारिक विवाद भी सिर उठा सकते हैं. प्रेम और संतान को लेकर स्थिति सामान्य है. व्यापारिक मामलों में सुधार होगा. आज प्रातः सूर्य को जल अर्पण करना लाभकारी रहेगा.

    वृषभ राशि: कार्यक्षेत्र में सफलता के योग हैं. मित्रों और संबंधियों का सहयोग प्राप्त होगा. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. प्रेम संबंध और व्यापार दोनों ही अनुकूल रहेंगे. हरे रंग की वस्तु अपने पास रखें, दिन शुभ रहेगा.

    मिथुन राशि: आर्थिक दृष्टि से दिन शुभ है. धन लाभ और परिवार में नई खुशियों की प्राप्ति संभव है. स्वास्थ्य बेहतर रहेगा. प्रेम और संतान दोनों में संतुलन रहेगा. व्यापार के लिए उत्तम समय है. माता काली को प्रणाम करना कल्याणकारी होगा.

    कर्क राशि: आपका व्यक्तित्व आज आकर्षण का केंद्र रहेगा. आत्मविश्वास ऊँचा रहेगा. स्वास्थ्य उत्तम रहेगा और संतान व प्रेम संबंध मजबूत होंगे. कारोबार भी तेजी से आगे बढ़ेगा. लाल रंग की वस्तु अपने पास रखें और हनुमान जी को नमन करें.

    सिंह राशि: खर्चे बढ़ सकते हैं जिससे मन थोड़ा अस्थिर रहेगा. सिरदर्द और आंखों में तकलीफ़ संभव है. हालांकि प्रेम और संतान की स्थिति संतोषजनक रहेगी. व्यापार में सामान्य गति रहेगी. आज श्री गणेश को नमस्कार करें.

    कन्या राशि: दूरी की यात्रा के योग बन रहे हैं. आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा. व्यापारिक कार्यों में सफलता मिलेगी. प्रेम संबंधों में स्थिरता रहेगी. यह समय अनुकूल है. शनिदेव की पूजा करें.

    तुला राशि: राजनीतिक लाभ और कानूनी मामलों में सफलता मिलने की संभावना है. पिता से सहयोग प्राप्त होगा. स्वास्थ्य संतुलित रहेगा. प्रेम और संतान सुखद अनुभव देंगे. व्यापारिक दृष्टि से समय श्रेष्ठ है. शनिदेव को नमन करें.

    वृश्चिक राशि: भाग्य साथ देगा. धार्मिक कार्यों में भागीदारी के योग हैं. यात्राएं लाभदायक सिद्ध होंगी. स्वास्थ्य उत्तम रहेगा. प्रेम-संतान के मामलों में थोड़ी सावधानी रखें. व्यवसाय अच्छा रहेगा. भगवान विष्णु की उपासना करें.

    धनु राशि: संभावित चोट या कोई छोटी दुर्घटना परेशान कर सकती है. सतर्क रहें. स्वास्थ्य की स्थिति कमजोर दिख रही है. हालांकि प्रेम और संतान से संतोष मिलेगा. व्यापार सामान्य रहेगा. हनुमान जी का स्मरण करें.

    मकर राशि: स्वास्थ्य में सुधार आएगा. नौकरी और करियर में सकारात्मकता देखने को मिलेगी. विवाह संबंधित वार्ताएं सफल हो सकती हैं. प्रेम और संतान की दृष्टि से दिन उत्तम है. माता काली का ध्यान करें.

    कुंभ राशि: विरोधी भी मित्रवत व्यवहार करेंगे. समाज में आपकी प्रशंसा होगी. बुजुर्गों का आशीर्वाद प्राप्त होगा. हालांकि स्वास्थ्य थोड़ा डगमगा सकता है. प्रेम और व्यापार अच्छे रहेंगे. श्री गणेश जी की वंदना करें.

    मीन राशि: विद्यार्थियों, लेखकों और रचनात्मक क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए यह समय विशेष रूप से लाभकारी है. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. प्रेम और संतान से जुड़ी स्थिति अनुकूल है. व्यापार में भी लाभ मिलेगा. शिवजी का अभिषेक करें, विशेष लाभ होगा.

    यह भी पढ़ें: Aaj Ka Rashifal 21 August 2025: मिला-जुला रहेगा आपका आज का दिन, पढ़ें मेष से मीन तक का हाल