Aaj Ka Rashifal 21 August 2025: गुरुवार का दिन आध्यात्मिक ऊर्जा और नई संभावनाओं का संकेत दे रहा है. आज चंद्रमा अपने स्वगृही भाव, यानी कर्क राशि में संचार कर रहा है, जिसका सीधा असर सभी राशियों पर देखने को मिलेगा. खासकर कर्क, कन्या और कुंभ राशि के जातकों के लिए यह दिन सौभाग्य और उन्नति लेकर आ सकता है. वहीं मिथुन, सिंह और वृश्चिक राशि वालों को आज सावधानी से कदम बढ़ाने की सलाह दी जाती है.आइए जानते हैं आज का विस्तृत राशिफल.
मेष राशि (Aries): आज आप भावनाओं में बह सकते हैं. किसी करीबी के कठोर शब्द आपको आहत कर सकते हैं. घर-परिवार में माता जी की सेहत को लेकर चिंता बनी रह सकती है. आज जोखिम भरे कार्य या वाहन चलाने में सावधानी रखें. दफ्तर में कम बोलना ही बेहतर रहेगा, क्योंकि ज़्यादा बातचीत आपके खिलाफ जा सकती है. विद्यार्थी वर्ग को आज थोड़ा धैर्य रखने की ज़रूरत है.
वृषभ राशि (Taurus): दिन की शुरुआत ऊर्जा और आत्मविश्वास के साथ होगी. कोई रचनात्मक काम या कला से जुड़ी गतिविधि आपको मानसिक संतोष दे सकती है. आज परिवार और मित्रों के साथ अच्छा समय बीतेगा. आर्थिक दृष्टि से दिन अनुकूल है – रुकी हुई योजनाएं आगे बढ़ सकती हैं. स्वादिष्ट भोजन और छोटी यात्रा के योग बन रहे हैं.
मिथुन राशि (Gemini): आपका दिन मिश्रित रहेगा. कभी प्रसन्नता तो कभी चिंता – भावनाओं का उतार-चढ़ाव महसूस कर सकते हैं. आर्थिक मामलों में सतर्क रहें, कोई नुकसान हो सकता है. काम को समय पर निपटाने का प्रयास करें. हालांकि व्यापार में थोड़ी राहत मिलेगी और कुछ पुराने मित्रों से मुलाकात संभव है.
कर्क राशि (Cancer): चंद्रमा आज आपकी ही राशि में है, जिससे आत्मबल में वृद्धि होगी. भावनात्मक रूप से आप अधिक संवेदनशील रहेंगे. पारिवारिक माहौल आनंदपूर्ण रहेगा. किसी सामाजिक या पारिवारिक कार्यक्रम में भाग ले सकते हैं. कामकाज में प्रशंसा मिलेगी और व्यापार में भी लाभ के योग हैं. दांपत्य जीवन में नजदीकियां बढ़ेंगी.
सिंह राशि (Leo): आज का दिन थोड़ा संभलकर चलने का है. मन में अस्थिरता और चिंता हो सकती है. खर्चों पर नियंत्रण रखना जरूरी है. किसी गलतफहमी के कारण संबंधों में खटास आ सकती है. कार्यक्षेत्र में सिर्फ अपने काम पर फोकस करें, दूसरों की जिम्मेदारियां उठाने से बचें. निजी जीवन में संयम और समझदारी ज़रूरी होगी.
कन्या राशि (Virgo): चंद्रमा लाभ भाव में है, जिससे आज आपको कई तरीकों से फायदा मिल सकता है. आय में बढ़ोतरी के संकेत हैं और व्यापार में नया अवसर मिल सकता है. जीवनसाथी के साथ पुराने विवाद खत्म होंगे. दोस्तों के साथ घूमने-फिरने का भी प्लान बन सकता है. दिन भर उत्साह और आत्मविश्वास बना रहेगा.
तुला राशि (Libra): आज का दिन आपके लिए प्रगति लेकर आ रहा है. कार्यक्षेत्र में आपके प्रयासों की सराहना होगी और उन्नति के संकेत मिल सकते हैं. घर में किसी शुभ कार्य की योजना बन सकती है. माता से कोई आर्थिक लाभ या सहयोग संभव है. व्यापारियों के लिए नए ग्राहक जुड़ने के योग बन रहे हैं.
वृश्चिक राशि (Scorpio): नकारात्मक विचारों से घिरे रह सकते हैं. मन में थकान और आलस्य छाया रहेगा. कामकाज में व्यवधान आ सकता है, अधिकारी वर्ग से दूरी बनाए रखना बेहतर होगा. विदेश से जुड़े कार्यों में थोड़ी राहत मिल सकती है. संतान या जीवनसाथी की चिंता सता सकती है. दिन के दूसरे भाग में ध्यान और शांति का सहारा लें.
धनु राशि (Sagittarius): चंद्रमा आज आपके अष्टम भाव में है – सतर्कता जरूरी है. आज कोई भी नया काम शुरू करने से बचें. अपनी वाणी और स्वभाव में संयम रखें, अन्यथा संबंध बिगड़ सकते हैं. स्वास्थ्य को लेकर भी लापरवाही न बरतें. नकारात्मक विचारों से दूरी बनाएं. प्रेम संबंधों में धैर्य और समझदारी ज़रूरी होगी.
मकर राशि (Capricorn): साझेदारी के कामों में फायदा होगा. व्यापार में बढ़ोत्तरी के योग हैं. आर्थिक दृष्टि से दिन शुभ है. काम को लेकर थोड़ी दुविधा रह सकती है, लेकिन दिन की दूसरी छमाही में सुधार होगा. पारिवारिक मामलों में संतुलन बनाए रखें. सामाजिक मेलजोल बढ़ेगा और कोई शुभ समाचार भी मिल सकता है.
कुंभ राशि (Aquarius): चंद्रमा आज आपकी दिनचर्या और स्वास्थ्य पर सकारात्मक असर डालेगा. काम में सफलता मिलेगी, विरोधियों पर विजय पा सकते हैं. परिवार का सहयोग मिलेगा और पुराने अटके काम भी आगे बढ़ेंगे. छात्रों के लिए भी दिन अच्छा है. आज खुद पर विश्वास रखें और प्रयास करते रहें.
मीन राशि (Pisces): आज कल्पनाओं में डूबे रह सकते हैं. विद्यार्थियों के लिए यह दिन अच्छी संभावनाएं लेकर आया है – मेहनत का फल जल्द मिलेगा. वैवाहिक जीवन में तालमेल रहेगा. लेकिन दोपहर बाद किसी पुराने विवाद से तनाव बढ़ सकता है, इसलिए मानसिक संतुलन बनाए रखें. स्वास्थ्य को लेकर सचेत रहें.
यह भी पढ़ें: Aaj Ka Rashifal 20 August 2025: सेहत का रखें खास ख्याल, पढ़ें मेष से मीन तक का हाल