क्या आपने कभी सोचा है कि कोई व्यक्ति अपने दम पर अपना देश बना सकता है? यह सुनकर शायद लगे कि यह किसी फिल्म की कहानी हो, लेकिन ब्रिटेन के एक युवा डैनियल जैक्सन ने यह असंभव को संभव कर दिखाया है. मात्र 20 साल की उम्र में उन्होंने क्रोएशिया और सर्बिया के बीच विवादित जमीन के एक छोटे टुकड़े पर खुद को राष्ट्रपति घोषित किया और अपना एक नया देश फ्री रिपब्लिक ऑफ वेर्डिस (Free Republic of Verdis) बना लिया. इस माइक्रोनेशन का अपना झंडा, मुद्रा, मंत्रिमंडल और करीब 400 नागरिक हैं.
माइक्रोनेशन वेर्डिस: एक छोटा, प्रभावशाली देश
वेर्डिस का भू-भाग डेन्यूब नदी के किनारे, क्रोएशिया और सर्बिया की सीमा विवाद वाली जगह ‘पॉकेट थ्री’ में है. यह एक छोटा जंगल वाला इलाका है, जिसकी कुल面积 125 एकड़ से भी कम है. डैनियल ने बताया कि इस जमीन का कोई मालिक नहीं था क्योंकि पड़ोसी देश दोनों ही इस विवादित इलाके पर अपना दावा ठोक रहे थे. यही वजह थी कि यह स्थान माइक्रोनेशन के लिए उपयुक्त साबित हुआ. डैनियल का कहना है कि यह विचार उन्हें मात्र 14 साल की उम्र में आया था. वे बताते हैं, "यह शुरू में एक मज़ेदार प्रयोग था. दोस्तों के साथ मिलकर हमने कुछ नया, कुछ अलग करने का सपना देखा."
2019 में आधिकारिक तौर पर 30 मई को वेर्डिस की स्वतंत्रता की घोषणा की गई. आज यह विश्व का दूसरा सबसे छोटा देश बन चुका है, जो आकार में वेटिकन सिटी के बाद आता है. वेर्डिस की आधिकारिक भाषाएँ अंग्रेजी, क्रोएशियाई और सर्बियाई हैं, और देश यूरो को अपनी मुद्रा के रूप में इस्तेमाल करता है.
डिजिटल डिज़ाइनर से राष्ट्रपति तक
डैनियल जैक्सन पेशे से डिजिटल डिज़ाइनर हैं और वे रोबोक्स जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर वर्चुअल दुनिया बनाकर अपनी आय करते हैं. जब वे 18 साल के थे, तब उन्होंने अपने देश के लिए कानून बनाए और अपना झंडा डिजाइन किया. वे कहते हैं, "हमने वेर्डिस को एक हकीकत बनाने की ठानी और धीरे-धीरे एक सरकार भी बना ली. अब हमारे पास एक मंत्रिमंडल भी है जो देश के कामकाज को संभालता है."
वेर्डिस एक ऐसा देश है जहां केवल वे लोग नागरिक बन सकते हैं जिनके पास कुछ विशेष कौशल होते हैं, जैसे कि मेडिकल या पुलिसिंग का अनुभव. डैनियल के मुताबिक, नागरिकों की संख्या बढ़कर लगभग 400 हो चुकी है और हजारों लोग वहां बसने में दिलचस्पी दिखा चुके हैं.
मुश्किलें और संघर्ष: निर्वासन और प्रतिबंध
हालांकि यह कहानी बेहद रोमांचक है, डैनियल को अपनी इस मुहिम के दौरान कई चुनौतियों का सामना भी करना पड़ा. अक्टूबर 2023 में क्रोएशियाई पुलिस ने डैनियल और उनके कुछ समर्थकों को हिरासत में लिया और उन्हें निर्वासित कर दिया. इसके साथ ही क्रोएशिया ने वेर्डिस में आने पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया. पुलिस का कहना था कि वेर्डिस के लोग "मातृभूमि की सुरक्षा के लिए खतरा" थे, हालांकि उन्होंने कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया. डैनियल ने बताया, “हम निर्वासित कर दिए गए, लेकिन हमने हार नहीं मानी. हम अभी भी अपने देश को दूर से चला रहे हैं और भविष्य में क्रोएशियाई अधिकारियों के साथ बेहतर रिश्ते बनाना चाहते हैं.”
वेर्डिस की भविष्य की योजना और सपने
डैनियल का कहना है कि यदि वे सफल हो गए, तो वे अपनी सत्ता छोड़ देंगे और लोकतांत्रिक चुनाव कराएंगे. “मुझे सत्ता में रहने में कोई दिलचस्पी नहीं है. मैं बस एक आम नागरिक बनना चाहता हूं,” वे कहते हैं. उनका सपना है कि वेर्डिस को एक स्थायी राष्ट्र बनाएं जहां लोग सुरक्षित, खुशहाल और अपनी मर्जी से जीवन बिता सकें. वे कहते हैं, “यह एक आंखें खोल देने वाला अनुभव रहा है, और मैं अपनी उपलब्धि पर गर्व महसूस करता हूं.”
माइक्रोनेशन का नया युग
डैनियल जैक्सन की कहानी एक उदाहरण है कि कैसे आज की युवा पीढ़ी इंटरनेट, डिजिटल तकनीक और सोशल मीडिया की मदद से परंपरागत सीमाओं को चुनौती दे रही है. माइक्रोनेशन जैसे वेर्डिस दुनिया भर में छोटे-छोटे “स्वतंत्र” देशों का एक नया युग शुरू कर रहे हैं, जहां लोग अपने नियम खुद बनाना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें: क्या वाकई होने वाला है विनाश? बाबा वेंगा की डरावनी भविष्यवाणियों से मचा हड़कंप, दुनिया में फैली दहशत