राजस्थान के पर्यटन को लगेंगे पंख, जयपुर में विकसित होगी एरो सिटी, बनेंगे 5 और 7 स्टार वाले 19 होटल्स

    राजस्थान सरकार ने दिल्ली रोड पर आमेर से चंदवाजी तक एक शानदार एरो सिटी विकसित करने का ऐलान किया है. इस प्रोजेक्ट के तहत, 2027 तक अंतरराष्ट्रीय ब्रांड्स के 19 5 स्टार और 7 स्टार होटल्स बनाने की योजना है.

    19 luxury 5-7 star hotels will be developed in Jaipur Aero City By 2027
    Image Source: Freepik

    जयपुर: राजस्थान अपनी अद्भुत संस्कृति, धरोहर और ऐतिहासिक स्थलों के लिए पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है. यहां की पिंक सिटी जयपुर, जहां देश-विदेश से पर्यटक आते हैं, अब एक नए मुकाम की ओर बढ़ने वाला है. अब केवल जयपुर ही नहीं, बल्कि राजस्थान का एक और शहर जल्द ही पर्यटन के नक्शे पर चमकने वाला है. राज्य सरकार ने दिल्ली रोड पर एक एरो सिटी विकसित करने की योजना बनाई है, जो पर्यटन और रोजगार के लिहाज से महत्वपूर्ण साबित होने वाली है.

    दिल्ली रोड पर एरो सिटी का निर्माण

    राजस्थान सरकार ने दिल्ली रोड पर आमेर से चंदवाजी तक एक शानदार एरो सिटी विकसित करने का ऐलान किया है. इस प्रोजेक्ट के तहत, 2027 तक अंतरराष्ट्रीय ब्रांड्स के 19 5 स्टार और 7 स्टार होटल्स बनाने की योजना है, जिनकी कुल लागत 4000 करोड़ रुपए से अधिक होगी. होटल उद्योग के इस बड़े कदम से जयपुर में एक नई दिशा मिलेगी और प्रदेश को पर्यटन क्षेत्र में एक नई पहचान मिलेगी.

    होटल प्रोजेक्ट से लाखों रोजगार के अवसर

    इन होटल्स के निर्माण से राजस्थान के हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा. इस प्रोजेक्ट से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से 40,000 से अधिक स्थानीय युवाओं को रोजगार की संभावनाएं मिलेंगी. दिल्ली रोड पर स्थित भानपुर में एक 750 करोड़ रुपए की लागत से अंतरराष्ट्रीय ब्रांड का होटल भी शुरू हो चुका है, जो इस क्षेत्र के विकास को गति देगा. इस निवेश से पर्यटन उद्योग को और मजबूती मिलेगी और स्थानीय अर्थव्यवस्था में भी तेजी आएगी.

    इवेंट हब और पर्यटन के लिए नया आयाम

    दिल्ली रोड पर एक इवेंट हब का भी निर्माण किया जाएगा, जिससे राज्य में बड़े आयोजन और कार्यक्रम आयोजित किए जा सकेंगे. यह न केवल रोजगार सृजन करेगा, बल्कि पर्यटन को भी बढ़ावा देगा. राज्य सरकार की इस पहल से राजस्थान के आर्थिक और पर्यटन क्षेत्र को नई रफ्तार मिलेगी. इस इवेंट हब के जरिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राजस्थान को और अधिक प्रसिद्धि मिलने की संभावना है.

    जयपुर से दिल्ली तक सीधा कनेक्शन

    इस प्रोजेक्ट का सबसे बड़ा लाभ यह होगा कि दिल्ली और जयपुर के बीच सीधा कनेक्शन स्थापित होगा, जिससे पर्यटन को और बढ़ावा मिलेगा. दिल्ली से जयपुर का सीधा जुड़ाव होने से पर्यटकों के लिए यात्रा करना और भी सुविधाजनक हो जाएगा, जिससे पर्यटन में एक नई हलचल देखने को मिलेगी. सरकार इस योजना के जरिए राजस्थान को एक प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में स्थापित करना चाहती है.

    ये भी पढ़ें: राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 48 IAS अफसरों का हुआ ट्रांसफर, देखिए पूरी लिस्ट