12 साल का इंतजार होगा खत्म! इस टूर्नामेंट की फिर होगी शुरुआत, धोनी रहे थे अंतिम बार विजेता

    सिंगापुर में चल रही आईसीसी बैठक से क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. एक दशक से भी ज्यादा समय पहले बंद हो चुकी टी20 चैंपियंस लीग अब दोबारा मैदान में वापसी करने जा रही है.

    12 साल का इंतजार होगा खत्म! इस टूर्नामेंट की फिर होगी शुरुआत, धोनी रहे थे अंतिम बार विजेता
    Social Media: X

    T20 Champions League: सिंगापुर में चल रही आईसीसी बैठक से क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. एक दशक से भी ज्यादा समय पहले बंद हो चुकी टी20 चैंपियंस लीग अब दोबारा मैदान में वापसी करने जा रही है. जी हां, 12 साल बाद एक बार फिर से इस इंटरनेशनल टी20 क्लब टूर्नामेंट को शुरू करने की तैयारी पूरी हो चुकी है. अगर सब कुछ योजना के मुताबिक रहा, तो सितंबर 2026 में एक बार फिर से दुनिया की टॉप फ्रैंचाइजी टीमें आमने-सामने होंगी.

    क्यों खास है टी20 चैंपियंस लीग?

    इस लीग की शुरुआत साल 2008 में हुई थी और आखिरी बार इसे 2014 में आयोजित किया गया था. उस समय महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने खिताब अपने नाम किया था. तब से लेकर अब तक दुनिया भर में तमाम टी20 लीग्स का दौर चला, आईपीएल, बीबीएल, पीएसएल, एसए20, एमएलसी और एलपीएल जैसी लीग्स का बोलबाला रहा. लेकिन एक ऐसा टूर्नामेंट जिसमें ये टॉप लीग्स की विजेता टीमें एक-दूसरे से भिड़ें, वो लंबे समय से गायब था.

    अब आईसीसी ने इस अंतर को भरने की ठानी है. द सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की रिपोर्ट के अनुसार, आईसीसी सदस्यों ने चैंपियंस लीग की वापसी को लेकर सहमति जता दी है और योजना है कि इसे अगले साल सितंबर में लॉन्च किया जाए.

    खिलाड़ियों के लिए होगी नई दुविधा

    हालांकि लीग की वापसी खिलाड़ियों के लिए एक नई चुनौती भी लेकर आएगी. मौजूदा दौर में तमाम अंतरराष्ट्रीय और घरेलू खिलाड़ी एक साल में कई टी20 लीग्स में हिस्सा लेते हैं. एक ही खिलाड़ी आईपीएल में किसी टीम के लिए खेलता है, वहीं बीबीएल या पीएसएल में किसी और टीम के लिए. ऐसे में सवाल उठता है कि अगर दो लीगों की टीमें इस टूर्नामेंट में पहुंचती हैं तो खिलाड़ी किस टीम का हिस्सा बनेंगे? यह मसला आने वाले महीनों में आईसीसी और बोर्डों के सामने एक पेचीदा मुद्दा बन सकता है.

    क्या होगी इस बार की लीग का फॉर्मेट?

    हालांकि फॉर्मेट को लेकर अभी पूरी जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन माना जा रहा है कि इसे पहले से ज्यादा व्यापक और ग्लोबल स्केल पर पेश किया जाएगा. IPL, BBL, PSL, CPL, SA20 और ILT20 जैसी लीग्स की टॉप फ्रेंचाइज़ियों को सीधे एंट्री मिल सकती है. साथ ही अफगानिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश जैसी उभरती लीग्स की विजेता टीमों को भी मौका देने की बात चल रही है.

    क्या यह IPL से भी बड़ी लीग बन सकती है?

    भले ही IPL का मुकाबला कोई और लीग नहीं कर सकती, लेकिन टी20 चैंपियंस लीग की ग्लोबल अपील इसे एक अलग मुकाम दे सकती है. एक मंच पर दुनियाभर की बेस्ट टीमें, स्टार खिलाड़ी, फैंस का जबरदस्त रोमांच और क्रिकेट का इंटरनेशनल फेस्टिवल,यह लीग सबकुछ समेटे हुए होगी.

    ये भी पढ़ें- बित्रा द्वीप पर कब्जा क्यों करना चाहती है भारत सरकार? चीन, तुर्की, मालदीव को घेरने की हो रही तैयारी!