बिहार के 1.12 करोड़ लोगों के लिए खुशखबरी, नीतीश सरकार कल खाते में ट्रांसफर करेगी 1100 रुपये

    बिहार सरकार की सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना अब राज्य के बुजुर्गों, विधवा महिलाओं और दिव्यांगजनों के लिए और अधिक सहायक बनती जा रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार ने इस योजना की मासिक राशि को पहले के 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये कर दिया है.

    1.12 crore people in Bihar will receive ₹1,100 each as the second installment of pension scheme
    Image Source: ANI

    पटना: बिहार सरकार की सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना अब राज्य के बुजुर्गों, विधवा महिलाओं और दिव्यांगजनों के लिए और अधिक सहायक बनती जा रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार ने इस योजना की मासिक राशि को पहले के 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये कर दिया है, जिससे करोड़ों लोगों को सीधा आर्थिक लाभ मिल रहा है.

    कल खातों में आएंगे 1100 रुपये

    इस पहल की दूसरी किस्त 10 अगस्त, रविवार को प्रदेशभर के 1.12 करोड़ लाभार्थियों के बैंक खातों में सीधे डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के ज़रिए ट्रांसफर की जाएगी. सरकार इस बार लगभग ₹1247.34 करोड़ की राशि जारी कर रही है.

    हर पंचायत में लगेगा शिविर, होगी बड़ी भागीदारी

    इस मौके को खास बनाने और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए राज्य सरकार पंचायत स्तर से लेकर जिला स्तर तक शिविरों का आयोजन कर रही है. हर पंचायत में करीब 500 लोगों की मौजूदगी की उम्मीद है. समाज कल्याण विभाग इस आयोजन की अंतिम तैयारियों में जुटा है और सभी स्तरों पर अधिकारियों की तैनाती कर दी गई है.

    पहली किस्त में शामिल हुए थे 76 लाख लोग

    इस योजना की पहली किस्त 11 जुलाई को जारी की गई थी, जिसमें करीब 76 लाख लोग अलग-अलग शिविरों में शामिल हुए थे. अब दूसरी किस्त के लिए और भी बड़े स्तर पर तैयारी की गई है ताकि ज़रूरतमंदों को समय पर सहायता मिल सके.

    छह योजनाएं, एक मकसद 

    बिहार में सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत कुल 6 प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही हैं. 

    • वृद्धजन पेंशन योजना
    • विधवा पेंशन योजना
    • दिव्यांगजन पेंशन योजना
    • बिहार दिव्यांगजन पेंशन योजना
    • लक्ष्मीबाई पेंशन योजना
    • मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना

    इन योजनाओं का मकसद एक ही है. समाज के कमजोर वर्गों को सम्मानजनक जीवन जीने के लिए आर्थिक सहारा देना.

    ये भी पढ़ें: रक्षाबंधन पर नीतीश सरकार का महिलाओं को बड़ा तोहफा, बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की बसों में 2 दिन सफर फ्री