उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से एक बेहद दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है, जिसने पूरे क्षेत्र को गमगीन कर दिया है. रविवार की सुबह एक धार्मिक यात्रा उस समय काल बन गई जब श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो अचानक अनियंत्रित होकर सरयू नहर में समा गई. हादसा इटियाथोक थाना क्षेत्र के बेलवा बहुता मजरा रेहरा के पास हुआ, जिसमें 11 लोगों की मौके पर ही डूबकर मौत हो गई. मौत पर सीएम योगी ने गहरा दुख व्यक्त किया है. इस दुर्घटना में दिवंगत हुए लोगों के परिजनों को ₹05-05 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान करने तथा जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचकर उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं.