उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज राज्य कैबिनेट की अहम बैठक संपन्न हुई. इस बैठक में प्रदेश के विकास को नई दिशा देने वाले कुल 10 बड़े प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई. खास बात यह रही कि बैठक में हाल ही में सफल रहे "ऑपरेशन सिंदूर" पर भी चर्चा हुई और भारतीय सेना के शौर्य को सलाम करते हुए एक अभिनंदन प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया.