रुद्रपुर: उत्तराखंड के रुद्रपुर में आयोजित उत्तराखंड निवेश उत्सव 2025 ने राज्य की आर्थिक विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस अवसर पर राज्य सरकार की विभिन्न विकास योजनाओं की सराहना की और देशभर से आए निवेशकों और उद्यमियों को संबोधित करते हुए उत्तराखंड को एक नया आर्थिक केंद्र बनाने की दिशा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में किए जा रहे प्रयासों की प्रशंसा की. इस कार्यक्रम में 1271 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का ई-लोकार्पण और शिलान्यास भी किया गया. उत्तराखंड निवेश उत्सव में एक लाख करोड़ के निवेश प्रस्तावों के धरातल पर उतरने का देश-दुनिया में सकारात्मक संदेश गया है.