मिलिंद देवड़ा के बाद अब अपूर्वा भट्टाचार्य ने भी दिया कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा, महाराष्ट्र और असम की राजनीति में भूचाल

    मिलिंद देवड़ा के बाद अब अपूर्वा भट्टाचार्य ने भी दिया कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा, महाराष्ट्र और असम की राजनीति में भूचाल

    भारत24, नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र की राजनीति में कांग्रेस का चेहरा माने जाने वाले मिलिंद देवड़ा के इस्तीफे से पार्टी में एक अलग तरह की बहस शुरू हो गई है. मिलिंद देवड़ा ने यह कहकर बड़ा संकेत दिया है कि वह इस्तीफे के बाद विकास की राजनीति करेंगे. माना जा रहा है कि वह शिंदे सेना में शामिल हो सकते हैं. इसी बीच एक और बड़ी खबर सामने आई है जो कांग्रेस पार्टी को चौंका देगी. अब अपूर्वा भट्टाचार्य ने असम में कांग्रेस के सचिव पद से इस्तीफा दे दिया है. वह एक दशक से अधिक समय तक कांग्रेस में रहे. राहुल गांधी के दौरे से पहले इन दोनों नेताओं का इस्तीफा पार्टी के लिए बड़ा नुकसान माना जा रहा है. दरअसल, राहुल गांधी की यात्रा भी महाराष्ट्र और असम से निकलेगी.

    कांग्रेस में कोई सच सुनना नहीं चाहता- आचार्य प्रमोद कृष्णम

    महाराष्ट्र में एक बड़े चेहरे के कांग्रेस छोड़ने की घटना ने अन्य नेताओं को पार्टी पर हमला करने का मौका दे दिया है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी मकर संक्रांति के मौके पर मणिपुर से न्याय यात्रा शुरू कर रहे हैं. लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए उनकी न्याय यात्रा को पार्टी में अहम माना जा रहा है. वहीं, महाराष्ट्र से आई इस खबर ने राजनीति गरमा दी है. गाजियाबाद में पत्रकारों से बात करते हुए कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने अपनी ही पार्टी पर हमला बोला. उन्होंने पार्टी पर आरोप लगाया कि यहां कोई सच सुनना नहीं चाहता.

    प्रमोद कृष्णम ने क्या कहा?

    कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ चुके आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि कांग्रेस पर कुछ ऐसे लोगों का कब्जा हो गया है जो न तो सत्य सुनना चाहते हैं और न ही सनातन और राम की बात सुनना चाहते हैं. कांग्रेस में जो श्रीराम और सत्य की बात करता है, जमीनी हकीकत बताने की कोशिश करता है, उसे कांग्रेस छोड़नी पड़ती है. उन्होंने कहा कि मिलिंद देवड़ा का कांग्रेस छोड़ना बेहद दुखद है.

    आचार्य कृष्णम ने मिलिंद देवड़ा के इस्तीफे को भगवान श्रीराम के क्रोध से जोड़ा. उन्होंने कहा कि जिस तरह से कांग्रेस नेताओं ने भगवान राम के मंदिर के निमंत्रण को खारिज कर दिया है, मुझे लगता है कि उनकी बौखलाहट शुरू हो गई है. मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि कुछ लोगों की गलतियों की सजा पूरी कांग्रेस पार्टी को न मिले.' 

    UP News: अफजाल अंसारी की संसद सदस्यता बहाल, चुनाव लड़ने को लेकर क्या बोले?