मेरठ हत्याकांडः धीरेंद्र शास्‍त्री-अन‍िरुद्धाचार्य को भी हो गई 'नीले ड्रम' की चिंता, जानिए क्या कह दिया

बागेश्वर धाम के प्रसिद्ध पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने भी इस घटना पर टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि भारत में अब नीला ड्रम वायरल हो गया है.

Meerut murder case Dhirendra Shastri and Aniruddhacharya worried about blue drum
धीरेंद्र शास्त्री-अनिरुद्धाचार्य | Photo: ANI

मेरठ के सौरभ राजपूत हत्याकांड ने पूरे देश में हलचल मचा दी है. इस घटना के बाद से सोशल मीडिया पर नीले ड्रम को लेकर मीम्स भी वायरल हो रहे हैं और इस पर चुटकियां भी ली जा रही हैं. इस मामले पर अब कई प्रसिद्ध कथावाचक भी अपनी राय दे रहे हैं.

“अच्‍छा हुआ हमारी शादी नहीं हुई.”

बागेश्वर धाम के प्रसिद्ध पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने भी इस घटना पर टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि भारत में अब नीला ड्रम वायरल हो गया है. साथ ही, उन्होंने मजाक करते हुए कहा, “अच्‍छा हुआ हमारी शादी नहीं हुई.” धीरेंद्र शास्त्री ने इस हत्या को संस्कारों की कमी और गलत पालन-पोषण का परिणाम बताया. उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएं पाश्चात्य संस्कृति के प्रभाव से होती हैं और इसके लिए तलाक की व्यवस्था भी जिम्मेदार है. वे मानते हैं कि जीवन में केवल एक शादी होनी चाहिए और परिवार को संस्कारों के आधार पर स्थापित करना चाहिए.

'तीन-पांच किए तो ड्रम में मिल जाओगे'

वहीं, प्रसिद्ध कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज ने भी इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, “आजकल का यह धंधा बढ़िया हो गया है, शादी करो और कुछ समय बाद तलाक का केस डाल दो. अगर मामला बड़ा हो तो एक-दो करोड़ में सुलझ जाएगा, वरना 10-20 लाख में ही निपट जाएगा. लेकिन अगर ज्यादा तीन-पांच किए तो ड्रम में मिल जाओगे.” उन्होंने इस हत्या की स्थिति को समाज की गिरती बुद्धि से जोड़ा और कहा कि इस तरह की घटनाएं समाज में गलत सोच और मानसिकता का नतीजा हैं.

वृंदावन में कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज ने कहा, ‘अपने पति की छाती में खंजर मारने वाली स्त्री कैसी रही होगी. भोजन में नींद की गोलियां मिलाकर उसका मर्डर कर देने वाली और सीमेंट भर देनी वाली पत्नी कैसी रही होगी. बताओ जरा इससे क्या सिद्ध होता है. मैं सवाल पूछता हूं कि उस लड़की की आखिरी ऐसी बुद्धि हुई क्यों? मैं उस बेस पर जाता हूं. समाज की ऐसी बुद्धि क्यों हो रही है. लड़की-लड़की में आजकल संबंध है. लड़का-लड़के में संबंध है. जो भी परेशान करता है तो उसे मार डालता है.’

आपको बता दें कि सौरभ राजपूत की हत्या उनकी पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला ने मिलकर की थी. मुस्कान और सौरभ ने लव मैरेज की थी और उनकी एक बेटी भी है. सौरभ कुछ समय से लंदन में काम कर रहे थे. सौरभ की हत्या के बाद मुस्कान और साहिल ने मिलकर सौरभ की गर्दन काट दी थी और फिर शिमला, कसोल और मनाली घूमने चले गए थे. बाद में पुलिस ने इस मामले का खुलासा किया और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ेंः इमरान खान ने बलूचिस्तान मामले में पाकिस्तान सरकार को धो डाला, शहबाज का पारा होगा हाई!