Jaipur Schools Bomb Threat
राजस्थान की राजधानी जयपुर में स्थित चार स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. मिली जानकारी के अनुसार स्कूलों को धमकी ( Jaipur Schools Bomb Threat) भरा ई-मेल प्राप्त हुआ. इसके बाद से ही पुलिस प्रशान कापी सख्त है. कहा जा रहा है कि धमकी मिलने के बाद से ही अधिकारियों द्वारा स्कूल परिसर को खाली करवा लिया है.
नोएडा में भी मिली थी धमकी
इससे पूर्व नोएडा के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. जिसके बाद अब जयपुर को निशाने पर रखा गया है. आपको बता दें कि जयपुर में कई बड़े स्कूलों को ई-मेल के जरिए यह धमकी दी गई है. यह धमकी ऐसे समय पर आई जिस समय देशभर में लोकसभा चुनाव का चौथा चरण जारी है.
जांच में जुटी पुलिस
इस घटना की सूचना मिलने के बाद से ही पुलिस अलर्ट पर है. साथ ही स्कूल परिसर को तलाश रही है. हालांकि अब तक जिन स्कूलों को उड़ाने की धमकी दी गई है. जांच के दौरान अब तक वहां से कुछ पाया नहीं गया है. वहीं इससे पूर्व रविवार को जयपुर एयरपोर्ट को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी.
नोएडा के स्कूलों को भी मिले थे ईमेल
इससे पहले करीब दो हफ्ते पहले नोएडा के स्कूलों को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। इसके बाद अफरा-तफरी का माहौल हो गया था। स्कूलों को खाली कराया गया था। हालांकि, किसी भी स्कूल में बम नहीं मिला था.
यह भी पढ़े: Lok Sabha elections 2024: मेगास्टार चिरंजीवी संग इन तमाम हस्तियों ने डाला वोट, की वोट डालने की अपील