आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है, और इस साल टूर्नामेंट के आगमन से पहले एक और महत्वपूर्ण घोषणा हुई है. दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी टीम के नए कप्तान के नाम का ऐलान कर दिया है. 18वें सीजन के लिए दिल्ली की कमान अब ऑलराउंडर अक्षर पटेल के हाथों में होगी. इससे पहले, ऋषभ पंत दिल्ली की कप्तानी कर रहे थे, लेकिन इस सीजन में वे लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा हैं.
अब तक आईपीएल में 150 मैच खेले
अक्षर पटेल, जिन्होंने हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया था, अब आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स की अगुवाई करेंगे. दिल्ली के फैंस के लिए यह राहत की बात है क्योंकि यह वही टीम थी, जिसकी कप्तानी का ऐलान बाकी था. बाकी 9 टीमों ने पहले ही अपने कप्तान का नाम घोषित कर दिया था.
अक्षर पटेल ने अब तक आईपीएल में 150 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 131 की स्ट्राइक रेट से 1653 रन बनाए हैं और 7.28 के इकॉनमी रेट से 123 विकेट भी हासिल किए हैं. हालांकि, कप्तानी में उनका अनुभव कम है, लेकिन उनके ऑलराउंड खेल और दिल्ली कैपिटल्स के साथ 7 साल के जुड़ाव को देखते हुए उन्हें यह जिम्मेदारी दी गई है. उनकी कप्तानी में दिल्ली की टीम को नई दिशा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.
टीम में और कौन-कौन?
इससे पहले, दिल्ली कैपिटल्स के लिए केएल राहुल को कप्तानी की दौड़ में सबसे आगे माना जा रहा था. राहुल का आईपीएल में पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ कप्तानी का अच्छा अनुभव है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राहुल ने दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करने से इनकार कर दिया, जिसके बाद मैनेजमेंट ने अक्षर पटेल को कप्तान बनाने का फैसला लिया.
दिल्ली ने इस सीजन के लिए अक्षर पटेल को 16.50 करोड़ में रिटेन किया था. इसके अलावा, टीम में कुलदीप यादव, ट्रिस्टन स्टब्स, अभिषेक पोरेल, मिचेल स्टार्क, जेक फ्रेजर मैक्गर्क, टी नटराजन, समीर रिजवी, आशुतोष शर्मा, मोहित शर्मा, फाफ डु प्लेसी, मुकेश कुमार, दर्शन नलकंडे, विपराज निगम, दुष्मंता चमीरा, माधव तिवारी, त्रिपूर्ण विजय, मानवंत कुमार, अजय मंडल और डोनोवन फरेरा जैसे खिलाड़ी भी शामिल हैं.
ये भी पढ़ेंः 'पाकिस्तान आतंकवाद का केंद्र', ट्रेन हाइजैक पर भारत ने शहबाज शरीफ को दिखाया आईना; बोलती हो जाएगी बंद