IND vs ENG 4th T20: हार्दिक पांड्या ने पुणे में राजकोट का बदला ले लिया है. उनका ये बेहतरीन एक्शन तब दिखा, जब भारतीय टीम संकट में थी, विकेट गिर रहे थे और रन रेट भी कम था। पांड्या ने आते ही तूफान मचा दिया और महज 30 गेंदों में 53 रन बनाकर टीम को मुश्किल से उबारा. उन्होंने अपनी हाफ-सेन्चुरी केवल 27 गेंदों में पूरी की.
राजकोट में स्ट्राइक रेट 120 से कम
राजकोट में पांड्या का स्ट्राइक रेट 120 से कम था. उन्होंने 35 गेंद में 40 रन बनाए थे. खास बात यह थी कि उन्होंने अंतिम ओवरों में ध्रुव जुरेल को स्ट्राइक नहीं दिया और फिर खुद आउट हो गए. इस पारी के बाद पांड्या की काफी आलोचना हुई थी. पूर्व विकेटकीपर पार्थिव पटेल ने भी कहा था कि पांड्या को सेट होने में इतना समय नहीं लगाना चाहिए.
तेज गेंदबाजों के खिलाफ आक्रामक खेल
पांड्या ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों के खिलाफ आक्रामक खेल दिखाया. उन्होंने चार छक्के मारे, जिनमें से दो छक्के साकिब महमूद पर थे, वही गेंदबाज जिन्होंने पहले भारत के तीन बल्लेबाजों को अपनी पहली ओवर में आउट किया था. पांड्या ने बिना डर के महमूद का बखूबी सामना किया और जॉफ्रा आर्चर और जेमी ओवरटन पर भी छक्के लगाए.
पांड्या के अलावा शिवम दूबे भी शानदार रहे. इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने भी 53 रन बनाए और पांड्या के साथ मिलकर 45 गेंदों में 87 रन की साझेदारी की. इस साझेदारी ने भारत को 181 रन के अच्छे स्कोर तक पहुंचाया. टीम इंडिया ने कई विकेट खो दिए थे, जिसमें संजू सैमसन, तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव भी जल्दी आउट हो गए थे. अभिषेक शर्मा और रिंकु सिंह ने योगदान दिया, लेकिन वे पूरी तरह से खुलकर नहीं खेल पाए. बावजूद इसके, पांड्या और दूबे ने भारत को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया.
ये भी पढ़ेंः 70 या 90 घंटे विवाद पर Economic Survey में मिला जवाब, जानिए कितने घंटे करना चाहिए काम