हरियाणा में ईद पर मिलने वाली छुट्टी क्या नहीं हटाएगी सरकार? जानें क्या बोले CM सैनी

हरियाणा में ईद के दिन छुट्टी मिलेगी या नहीं? इस पर सीएम सैनी ने बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि मैं पहले भी सदन में कह चुका हूं की इसपर राजनीति न की जाए. लेकिन कुछ बुद्धिजीवी हैं. हमने ये नहीं कहा कि छुट्टी नहीं है. सिर्फ ईद पर मिलने वाली छुट्टी को रिस्ट्रिक्ट कर दिया है.

हरियाणा में ईद पर मिलने वाली छुट्टी क्या नहीं हटाएगी सरकार? जानें क्या बोले CM सैनी
Image Source: ANI

Holiday on Eid In Haryana: इस बार ईद का त्योहार वित्त वर्ष 2024-25 की क्लोजिंग का समय एक साथ पड़ा है. वहीं इस बार ईद पर हरियाणा में छुट्टी नहीं मिलने वाली. ऐसा इसलिए क्योंकी सरकार की ओर से हाल ही में एक नोटिफिकेशन जारी किया गया था. इस नोटिफिकेशन के अनुसार सरकारी कर्मचारियों के लिए ईद पर रेस्ट्रिक्टेड हॉलीडे का एलान किया गया है. 

रेस्ट्रिक्टेड हॉलीडे का अर्थ है कि आपको छुट्टी नहीं दी जाएगी. लेकिन यदि आपका जाना जरूरी है, तो आप जा सकते हैं. आपको बता दें कि इस नोटिफिकेशन को हरियाणा के मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी द्वारा जारी किया गया है. इस तरह इस बार ईद पर छुट्टी नहीं मिलने वाली है. 

ऑप्शनल छुट्टी में क्यों बदला गया? 

क्योंकि सरकार की ओर से ये फैसला लिया गया तो विपक्ष ने इस मामले में सवाल उठाया और कहा कि मुसलमानों का सिर्फ एक त्योहार होता है. इसे पूरे देश में मनाया जाता है. ऐसे में ईद की छुट्टी को ऑप्शनल छुट्टी में क्यों बदल दिया गया है? सीएम सैनी ने खुद इस सवाल का जवाब दिया और कहा कि इसे मुद्दा न बनाए. 

इसे मुद्दा न बनाया जाए 

हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने इस सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि मैंने सदन में भी  ये बात कही है कि इसे मुद्दा न बनाया जाए. क्योंकि ऐसा पहली बार ही हुआ है कि जब ईद का त्योहार है और उस समय वित्त वर्ष का समाप्न भी हो रहा है. इससे पहले भी लगातार तीन छुट्टियां पड़ रही है. इसलिए कई लेन-देन होते हैं. कई प्रावाइवेट भी होते हैं. जिन्हें पूरा करना बेहद जरूरी है. 

सरकार की ओर से कोई पाबंदी नहीं 

सीएम ने ये भी कहा कि शनिवार और रविवार के बाद ईद-उल फितर का पर्व आ गया है. इसलिए मैं ईद की सभी को बधाई देता हूं. उन्होंने कहा कि कई अगर छुट्टी लेना चाहता है. उसका छुट्टी लेना ज्यादा जरूरी है तो सरकार की ओर से कोई पाबंदी नहीं है. लेकिन इसमें राजनीति नहीं होनी चाहिए. 

इस मामले पर राजनीति नहीं होनी चाहिए

सीएम बोले कि लगातार छुट्टियां पड़ने के कारण ये फैसला लिया गया है. ये त्योहार हमारे पवित्र त्योहार होते हैं. हम सब मिलकर ही इसे मनाचे हैं. इसलिए इस पर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि ये तो सभी बुद्धिजीवी समझते हैं. सरकार ने ये नहीं कहा है कि छुट्टी नहीं है. सिर्फ उस छुट्टी को हमने रिस्ट्रेक्टेड कर दिया है.