गोरखपुरः गुलरिहा क्षेत्र में एक शादी समारोह हंगामे में बदल गया, जब एक मंगलसूत्र की कमी को लेकर विवाद हुआ. दूल्हे का परिवार महाराजगंज जिले के सर्रा गांव से धूमधाम से शादी के लिए आया था. 19 वर्षीय लड़की का विवाह गुलरिहा में हो रहा था. हालांकि, जब फेरे हो गए और दूल्हे से मंगलसूत्र पहनने को कहा गया, तो उसने यह कहते हुए मना कर दिया कि यह उसकी परंपरा नहीं है. इस पर लड़की के परिवार को गुस्सा आ गया और उन्हें लगा कि उन्हें धोखा दिया गया है.
ये है पूरा मामला
जांच में यह पता चला कि दूल्हा अलग जाति का था, जो पहले नहीं बताया गया था. इस खुलासे से नाराज लड़की के रिश्तेदारों ने शादी तोड़ दी और दूल्हे और उसके परिवार के सदस्यों को बंधक बना लिया. मामला और बढ़ गया और दो महिलाएं, जिन्होंने शादी का आयोजन किया था, मौके से भाग गईं.
विवाद की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दूल्हे बडकन वर्मा सहित तीन अन्य लोगों—छोटू वर्मा, फूनकहे और गप्पू वर्मा—को शांति भंग करने के आरोप में हिरासत में लिया. अगले दिन, लड़की के परिवार ने पुलिस स्टेशन पहुंचकर चार लाख रुपये की मांग की, जो उन्होंने शादी के खर्चे के रूप में खर्च किए थे.
औपचारिक शिकायत नहीं दर्ज की गई
सीओ गोरखनाथ रवि कुमार सिंह ने बताया कि हिरासत में लिए गए व्यक्तियों को शांति भंग करने के संदेह में चालान किया गया है. हालांकि, इस मामले में अभी तक कोई औपचारिक शिकायत नहीं दर्ज की गई है.
ये भी पढ़ेंः 'मेरी मां की क्लिनिक में घुस आए लोग', रणवीर अल्लाहबादिया को मिल रही जान से मारने की धमकी; जानिए क्या कहा