सोशल मीडिया पर Ghibli स्टाइल इमेज तेजी से वायरल हो रही हैं. इसी बीच, Google ने भी अपने Gemini का नया वर्जन Gemini 2.5 Pro रोल आउट किया है. AI के क्षेत्र में दोनों कंपनियां अब आमने-सामने आ चुकी हैं. इस कदम से Google ने इस क्षेत्र में अपनी पकड़ और मजबूत करने की कोशिश की है. नया मॉडल फिलहाल एक्सपेरिमेंटल फेज में है, लेकिन Gemini 2.5 Pro को यूजर्स के लिए फ्री उपलब्ध कराया गया है.
कैसे किया जा सकता है सलेक्ट
Gemini 2.5 Pro का नया वर्जन ड्रॉप डाउन मेन्यू की मदद से सलेक्ट किया जा सकता है. यह फीचर iOS और Android मोबाइल ऐप्स पर जल्द उपलब्ध हो सकता है. Google ने Gemini 2.5 Pro को इस हफ्ते की शुरुआत में अनाउंस किया था. ChatGPT अब पूरी तरह लाइमलाइट में है, खासकर इमेज जनरेशन फीचर की वजह से. सोशल मीडिया पर यह फीचर खासा चर्चा में है और सेलिब्रिटी भी इसका इस्तेमाल कर रहे हैं, यही वजह है कि Google ने भी इस दिशा में कदम बढ़ाया.
Google Gemini 2.5 Pro: रीजनिंग मॉडल
Google Gemini 2.5 Pro एक रीजनिंग मॉडल है, जो OpenAI के o3 Mini या DeepSeek R1 की तरह काम करेगा. इस मॉडल का मुख्य उद्देश्य एक्युरेसी पर आधारित होगा. अगर इसकी मदद से किसी रीजनिंग को सुलझाया जाएगा, तो वह मशीनी कम और मानव सपोर्ट वाली अधिक लगेगी. इस मॉडल में ऐसी सुविधाएं शामिल की गई हैं जो मानव जैसी प्रतिक्रिया देती हैं.
Gemini 2.5 Pro के साथ नया क्या है?
Google का दावा है कि Gemini 2.5 Pro कठिन रीजनिंग और कोडिंग संबंधी टास्क को भी हल करने में सक्षम है. इस लेटेस्ट लैंग्वेज मॉडल के माध्यम से कोडिंग, गणित, और विज्ञान संबंधी टास्क भी किए जा सकेंगे. यह ठीक वैसे ही काम करेगा जैसे मानव के अंतिम परीक्षा में होते हैं या LMArea जैसे सिस्टम में. Google के AI सपोर्ट में पहले कोडिंग कैपेबिलिटी कम देखने को मिल रही थी, लेकिन अब इस कमी को दूर करने के लिए कंपनी ने Gemini 2.5 Pro को लाने का निर्णय लिया है.
Google ने जारी किया वीडियो
Google ने Gemini 2.5 Pro के कार्यप्रणाली को समझाने के लिए एक नया वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में यह दिखाया गया है कि यूजर को केवल एक लाइन लिखनी होगी और उसके बाद उस टास्क को पूरा कर दिया जाएगा. उदाहरण के लिए, अगर यूजर को एक नया क्रिकेट गेम बनवाना है, तो उन्हें बस यह लिखना होगा, "Create a new cricket game" और गेम तैयार हो जाएगा. इस तरह, Google ने अपनी नई Gemini 2.5 Pro तकनीक को पेश कर दिया है, जो अब AI के क्षेत्र में एक नया मील का पत्थर बन सकती है.