मुंबई : टीवी और फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता अमन वर्मा और उनकी पत्नी वंदना लालवानी ने शादी के 9 साल बाद तलाक लेने का फैसला किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले कुछ समय से दोनों के रिश्ते में तनाव था और कई कोशिशों के बावजूद उनके बीच के मतभेद दूर नहीं हो सके. आखिरकार, वंदना ने कोर्ट में तलाक की अर्जी दाखिल कर दी.
अमन और वंदना के बीच क्यों आई दूरियां?
सूत्रों के मुताबिक, अमन और वंदना ने अपने रिश्ते को बचाने की काफी कोशिश की.
दोनों ने फैमिली प्लानिंग की पहल भी की, लेकिन इससे भी उनके बीच की दूरियां खत्म नहीं हो सकीं. आपसी मतभेद बढ़ते गए और हालात ऐसे हो गए कि अलग होने का फैसला ही सही लगा.
जब एक न्यूज एजेंसी ने अमन से इस मुद्दे पर सवाल किया, तो उन्होंने कहा- "अभी इस पर कोई कमेंट नहीं करूंगा. सही समय पर मेरा वकील इस बारे में जानकारी देगा." वहीं, वंदना ने भी इस मामले पर चुप्पी साध रखी है.
यह भी पढे़ं : अफगानिस्तान 8 रन से जीता, चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हुआ इंग्लैंड
2014 में मिले थे, 2016 में शादी की थी
अमन और वंदना की पहली मुलाकात 2014 में टीवी शो ‘हम ने ली है शपथ’ की शूटिंग के दौरान हुई थी.
कुछ मुलाकातों के बाद दोनों करीब आए और 2015 में सगाई कर ली.
2016 में दोनों शादी के बंधन में बंधे.
शादी के कुछ साल तक दोनों के रिश्ते ठीक रहे, लेकिन धीरे-धीरे चीजें बिगड़ने लगीं.
अमन ने कभी कहा था- ‘वंदना से कोई शिकायत नहीं’
कुछ साल पहले अमन वर्मा ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में अपनी शादी को लेकर खुलकर बात की थी.
उन्होंने कहा था, "शादी के बाद मेरी जिंदगी बदल गई है. मैं अब शांत रहता हूं और पहले की तरह जल्दी गुस्सा नहीं करता. शादी एक बड़ा फैसला था, लेकिन मुझे इसका कोई अफसोस नहीं है. वंदना से मुझे कोई शिकायत नहीं. मैं उसके साथ लाइफ को एन्जॉय कर रहा हूं."
अमन और वंदना का करियर
अमन वर्मा ने टीवी और फिल्मों में लंबा करियर बनाया है.
'क्योंकि सास भी कभी बहू थी', 'खुलजा सिम सिम', 'कुमकुम', 'ना आना इस देश में लाडो' जैसे पॉपुलर टीवी शोज में काम किया.
फिल्मों में भी अपनी पहचान बनाई, 'अंदाज', 'बागबान', 'तीस मार खां' जैसी फिल्मों में नजर आए.
2015 में ‘बिग बॉस 9’ में बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा लिया.
वंदना लालवानी भी एक्ट्रेस रह चुकी हैं. उन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत की थी. 'बॉम्बे' और 'याद रखेगी दुनिया' जैसी फिल्मों में काम किया. टीवी में 'बुद्ध-राजाओं का राजा' और 'बाबुल की बिटिया चली डोली सजा' जैसे शोज का हिस्सा रहीं.
फैसला मुश्किल, लेकिन जरूरी
अमन और वंदना के तलाक की खबर से उनके फैंस जरूर हैरान हैं. लेकिन जब रिश्ते में सुलह की कोई गुंजाइश न बचे, तो अलग हो जाना ही बेहतर होता है. अब देखना होगा कि अमन और वंदना अपने-अपने रास्ते पर आगे कैसे बढ़ते हैं.
यह भी पढे़ं : महाकुंभ 2025 : 45 दिनों तक चला सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन, रात 8 बजे 66 करोड़ लोगों ने लगाई डुबकी