प्रयागराज : प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ 2025 अपने भव्य और ऐतिहासिक समापन पर पहुंच गया. बुधवार को महाशिवरात्रि के अवसर पर रात 8 बजे तक 1.53 करोड़ श्रद्धालुओं ने पवित्र संगम में डुबकी लगाई. पूरे आयोजन के दौरान कुल 66.21 करोड़ से अधिक भक्तों ने गंगा स्नान किया, जो अमेरिका की आबादी से लगभग दोगुना और दुनिया के 193 देशों की जनसंख्या से भी अधिक है.
यह भी पढे़ं : महाकुंभ के समापन पर भारत 24 का गीत 'हर-हर शंभू, रग-रग हिंदूं' X प्लेटफॉर्म पर टॉप ट्रेंडिंग बना
महाकुंभ में उमड़ा श्रद्धा का महासागर
13 जनवरी (पौष पूर्णिमा) से शुरू होकर 26 फरवरी (महाशिवरात्रि) तक चले इस 45-दिनों के महायज्ञ ने एक बार फिर भारत की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक धरोहर को विश्वपटल पर उजागर किया.
इस अवसर पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, "यह मानवता का महायज्ञ, आस्था, एकता और समरसता का महापर्व है. महाकुंभ के दौरान दुनिया के करोड़ों श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित किया. यह आयोजन विश्व इतिहास में अविस्मरणीय रहेगा."
एयरफोर्स के एयरशो ने मोहा मन, सुखोई की गगनचुंबी उड़ान
महाकुंभ के समापन अवसर पर भारतीय वायुसेना ने एक शानदार एयरशो का आयोजन किया. इस दौरान सुखोई, राफेल और तेजस जैसे लड़ाकू विमानों ने अद्भुत हवाई करतब दिखाए, जिसने श्रद्धालुओं और पर्यटकों को रोमांचित कर दिया.
एक्ट्रेस प्रीति जिंटा भी पहुंचीं कुंभ में
महाकुंभ की भव्यता और आध्यात्मिकता का अनुभव करने के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा भी यहां पहुंचीं. उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "यह अनुभव शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता."
सफाई कर्मचारी ने खुद को किया घायल, हालत गंभीर
महाकुंभ की सेवा में तैनात एक सफाई कर्मचारी ने अपने गले पर चाकू से कई वार कर खुद को गंभीर रूप से घायल कर लिया. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है.
डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने जताई संवेदना
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने महाकुंभ के समापन पर कहा, "महाशिवरात्रि के दिन इस भव्य और दिव्य महाकुंभ का समापन हुआ. 144 वर्षों के बाद यह दुर्लभ संयोग बना था, जिसने दुनिया को भारत की सनातन परंपरा का अद्भुत दर्शन कराया."
उन्होंने महाकुंभ में हुए कुछ दुर्घटनाओं पर दुख प्रकट करते हुए दिवंगतों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.
प्रयागराजवासियों को योगी का धन्यवाद
सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस महाकुंभ के सफल आयोजन में सहयोग देने वाले मेला प्रशासन, पुलिस, सफाईकर्मियों, नाविकों, स्वयंसेवी संगठनों और सभी श्रद्धालुओं का आभार प्रकट किया. खासतौर पर प्रयागराज के निवासियों को धन्यवाद देते हुए उन्होंने कहा, "आपके धैर्य और अतिथि-सत्कार ने महाकुंभ को और भव्य बना दिया."
आस्था, एकता और समरसता का संदेश देकर विदा हुआ महाकुंभ
महाकुंभ 2025 ने हिंदू संस्कृति, आस्था और परंपराओं को एक नई पहचान दी. 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं की सहभागिता ने इसे दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजनों में शुमार कर दिया. मां गंगा के आशीर्वाद और संतों के सान्निध्य में यह महासंगम एकता, समरसता और अध्यात्म का अद्भुत प्रतीक बनकर समाप्त हुआ.
यह भी पढे़ं : बड़ा समझौता— इज़रायल कल 600 से ज्यादा फ़िलिस्तीनियों को रिहा करेगा और हमास 4 शवों को सौंपेगा